17 नवंबर को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हैं। इस दौरान विपक्ष विभिन्न हथकंडों का सहारा लेकर सत्तारूढ़ दल बीजेपी को हराने की कोशिश कर रहा है। इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जा रहा है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मतदातओं को भाजपा को वोट नहीं देने की सलाह दे रही हैं। इस वीडियो में उमा भारती को ऐसा कहते हुए सुना जा सकता है, ‘लंबे समय से लोधी समाज भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रहा है, लेकिन भाजपा नेता समाज को हमेशा नकारात्मक बताता है और उसे दबाने का काम करता है। समाज को कमजोर करने का काम करता है। इसलिए, मैं प्रदेश भर के लोगों, खासकर लोधी समाज को कहना चाहती हूं कि इस बार भाजपा को सबक सिखाएं और उसे वोट ना दें।‘
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने वीडियो X पर शेयर करते हुए लिखा, ‘उमा भारती जी का मध्यप्रदेश की जनता के नाम संदेश‘
कांग्रेस प्रवक्ता अनुमा आचार्य ने लिखा, ‘उमा भारती जी ने भी तो यही कहा’
सपा नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती ने बीजेपी को वोट न देने की अपील की है और भाजपा को कड़ा सबक सिखाने को कहा।’
हिसामुद्दीन खान ने लिखा, ‘वायरल वीडियो उमा भारती ने लोधी समाज से की अपील, बीजेपी के बहकावे में न आयें और सोच समझ कर मतदान करें।’
इसे भी पढ़ें: साधु-संतों ने मध्यप्रदेश में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटने की बात कही? वायरल वीडियो एडिटेड है
पड़ताल में हमने वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमे वन इंडिया पर 1 फरवरी 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में शामिल तस्वीर वायरल वीडियो के इमेज फ्रेम से मेल खा रही है। इस रिपोर्ट के मुताबिक उमा भारती ने प्रदेश की शराब नीति का विरोध करते हुए भोपाल में अयोध्या नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में तीन दिन के लिए धरना दिया था।
इसके बाद हमने एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती के फेसबुक पेज पर जाँच की, जहां हमें वायरल वीडियो का मूल वीडियो मिला। 31 जनवरी के इस वीडियो में उमा भारती ने बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील नहीं की है।
निष्कर्ष: कांग्रेस और सपा नेताओं द्वारा साझा किया गया वीडियो एडिटेड है। असल वीडियो में उमा भारती शराब नीति के खिलाफ आवाज़ उठा रही है।
दावा | उमा भारती भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ वोट देने के लिए कह रही है |
दावेदार | सुरेन्द्र राजपूत, अनूमा आचार्य, आईपी सिंह एवं अन्य |
फैक्ट | उमा भारती शराब नीति के खिलाफ बोल रही है |
This website uses cookies.