सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक तस्वीर वायरल है। तस्वीर में सीएम पुष्कर सिंह धामी को कुछ लोगों के साथ बैठा देखा सकता है। वहीं उनके सामने रखी टेबल पर कई ग्लास दिख रही हैं। दावा किया जा रहा है कि पुष्कर सिंह शराब का सेवन कर रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
किसलय नाम के एक्स हैंडल ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘सूरज अस्त पुष्कर धामी मस्त मगर जेल में @ArvindKejriwal रहेगा’
देसी रॉकस्टार नाम के हैंडल ने लिखा, ‘सूरज अस्त पुष्कर धामी मस्त मगर जेल में @ArvindKejriwal रहेगा’
दीपक चौधरी ने साल 2021 में इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘देवभूमि उत्तराखंड का विकास अब होगा दारू और चखने के साथ! पुष्कर सिंह धामी’
यह भी पढ़ें: EVM की हेराफेरी के भ्रामक दावे के साथ 5 साल पुराना वीडियो वायरल
पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह तस्वीर हमें 18 सितम्बर 2017 भाजपा नेता सतीश कश्यप के फेसबुक अकाउंट पर अपलोड मिली। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘आज खटीमा के लोकप्रिय विधायक पुष्कर धामी जी एव हरिद्वार ग्रमीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद जी कार्यकर्ताओ के साथ’
पड़ताल में आगे हमने भाजपा नेता सतीश कश्यप से सम्पर्क कर वायरल तस्वीर के सम्बन्ध में पूछा। इस पर सतीश कश्यप ने हमें बताया कि तत्कालीन खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी समेत कई नेता एक भाजपा कार्यकर्त्ता प्रकाश धामी के घर गए थे। वहां लोग चाय और एप्पल जूस पी रहे थे। तस्वीर में मेज पर ग्लास में शराब नहीं, एप्पल जूस है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पुष्कर सिंह धामी द्वारा शराब पीने का दावा भ्रामक है।
This website uses cookies.