Home अन्य पैराशूटिंग का यह वीडियो इजरायल का नहीं, मिस्र का है
अन्यहिंदी

पैराशूटिंग का यह वीडियो इजरायल का नहीं, मिस्र का है

Share
Share

फिलिस्तीन और इजराइल के बीच संघर्ष चल रहा है। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद इजरायल जवाबी कार्रवाई कर रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, इस वीडियो में कुछ लोग हवा में पैराशूट से उड़ते हुए नजर आ रहे हैं। लोग दावा कर रहे हैं कि हमास के लड़ाकों ने पैराशूट से उतरकर इजराइल पर हमला कर दिया है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला।

एक्स पर Ans नाम के पाकिस्तानी अकाउंट ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ये PUBG गेम के सीन नहीं हैं, बल्कि हमास के लड़ाकों के इजराइल पर हमले का सीन हैं।”

PTI CENTRAL नाम के एक और पाकिस्तानी अकाउंट ने लिखा, “असली पबजी, मुजाहिदीनों की तरह लड़ने की हिम्मत रखो।” 

वहीं अवद फैज़ा ने लिखा “ये PUBG गेम के सीन नहीं हैं, बल्कि हमास के लड़ाकों के इजराइल पर हमले का सीन हैं।” 

एक्स पर हमें इसी दावे के साथ कई और ट्वीट मिले, जिसे उस्मान अज़ीज, फ्री फिलिस्तीन और बाबर स्टैट्स नाम के कई पाकिस्तानी अकाउंट से शेयर किया गया।

यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो इजराइल द्वारा गाजा पर बमबारी का नहीं, फुटबॉल क्लब के सेलिब्रेशन का है

फैक्ट चेक

अपनी पड़ताल की शुरुआत में हमने सबसे पहले वीडियो को गौर से देखा। इस वीडियो में दिख रही बिल्डिंग पर अरबी भाषा में कुछ लिखा है। गूगल ट्रांसलेट की मदद से पता चला कि बिल्डिंग पर “मिलिट्री कॉलेज” लिखा है।

वहीं गूगल लेंस टूल से इस बिल्डिंग को सर्च करने पर यह हमें prebook नाम की एक वेबसाइट पर ले गया, जहां पता चला कि यह बिल्डिंग मिस्र की मिलिट्री एकेडमी है।

हमनें इजिप्ट की मिलिट्री एकेडमी का पता लगाने के लिए Google मैप का उपयोग किया। वायरल वीडियो में दिख रही बिल्डिंग और इजिप्ट की मिलिट्री एकेडमी की बिल्डिंग का मिलान करने पर हमनें दोनों के बीच समानता पाई।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो इजराइल में नहीं, बल्कि मिस्र का है। 

दावाहमास के लड़ाकों ने पैराशूट से उतरकर इजराइल पर किया हमला 
दावेदारAns, PTI Central और अन्य पाकिस्तानी 
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: इजरायली पुलिस की यह तस्वीर है 8 साल पुरानी, भ्रामक दावे से हुई वायरल

Share