Home अन्तर्राष्ट्रीय वीडियो गेम का फुटेज इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध का बताकर हुआ वायरल
अन्तर्राष्ट्रीयअन्यहिंदी

वीडियो गेम का फुटेज इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध का बताकर हुआ वायरल

Share
Share

इजरायल और आतंकी संगठन हमास में संघर्ष के बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। वीडियो में एक शख्स हेलीकॉप्टर पर मिसाइलें दागते नजर आ रहा है। वीडियो शेयर कर कई यूजर्स ने इसे इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध से जोड़ा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला।

एक्स पर ‘हरीम शाह’ नाम की यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “हमास लड़ाकों ने गाजा में इजरायली युद्धक हेलीकॉप्टर को मार गिराया।” 

https://twitter.com/_Hareem_Shah/status/1710890777407058344

जैन राजपूत‘ नाम के यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ” हमास लड़ाकों ने गाजा में इजरायली युद्धक हेलीकॉप्टर को मार गिराया।” 

https://twitter.com/zain_rajpoot39/status/1710981913177882812

वहीं ‘डॉ. हनी चौधरी‘ ने भी इसी दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: पैराशूटिंग का यह वीडियो इजरायल का नहीं, मिस्र का है

फैक्ट चेक

इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कि फ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान इस वीडियो यह वीडियो यूट्यूब पर ‘रिम स्टूडियो‘ नाम के चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो में मिला। चैनल के मुताबिक, ये वीडियो क्लिप ARMA-3 वीडियो गेम का है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है- यह सिर्फ एक मिलिट्री सिम्युलेशन है, रियल लाइफ नहीं। वहीं, ये शॉर्ट वीडियो भी चैनल पर 4 मार्च 2023 को अपलोड हुआ था। यह वीडियो हमें कई और यूट्यूब चैनलों पर भी मिला।

Source-Youtube

वहीं ARMA 3 के बारे में गूगल करने पर भी हमें यही जानकारी मिली की यह एक वीडियो गेम है। इससे साफ है कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है।

Source-Wikipedia

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से नहीं जुड़ा है, बल्कि यह एक वीडियो गेम का क्लिप है

दावाहमास लड़ाकों ने इजरायली हेलीकॉप्टर को मार गिराया
दावेदारजैन राजपूत, हरीम शाह और डॉ. हनी चौधरी
फैक्ट चेकफर्जी 

यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो इजराइल द्वारा गाजा पर बमबारी का नहीं, फुटबॉल क्लब के सेलिब्रेशन का है

Share