सोशल मीडिया पर सीसीटीवी कैमरे में कैद एक हादसे का वीडियो वायरल है। वीडियो देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर चल रही है और अचानक उसके पैरों के नीचे की जमीन धंस जाती है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अयोध्या का है, कुछ लोग इस वीडियो को गुजरात का बता रहे हैं हालंकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
प्रज्ञा गुप्ता ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पहली बारिश के बाद अयोध्या में बनी रामपथ सड़क का ये हाल है। इसकी लंबाई 13 किलोमीटर है। कुल लागत 844 करोड़ है यानी 1 किलोमीटर के निर्माण में करीब 65 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। सड़क बनाने वाली कंपनी गुजरात की है। इसका नाम भुवन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड है। सारे तथ्य जांच लें। आपको खुद ही यकीन हो जाएगा। बाकी राम नाम सत्य है…’
This is the condition of the road Rampath built in Ayodhya after the first rain. Its length is 13 kilometers. The total cost is 844 crores i.e. about 65 crore rupees have been spent in the construction of 1 kilometer.
— Pragnya Gupta (@GuptaPragnya) July 4, 2024
The company that built the road is from Gujarat. Its name is… pic.twitter.com/thmsNInKW7
लावण्या बल्लाल जैन ने लिखा, ‘अयोध्या में बहुचर्चित रामपथ की स्थिति। मीडिया ने पागल होकर मोदी के पीआर अभ्यास को प्रसारित किया। अब उनमें से किसी में भी यह दिखाने की हिम्मत नहीं है। ओह, सड़क का ठेकेदार गुजरात से था। भाजपा ने नागरिकों को धोखा देने और घोटाला करने के लिए भगवान राम का इस्तेमाल किया।’
मनीषा चौबे ने लिखा, ‘अयोध्या का रामपथ, सिर्फ 13 किमी, एक गुजराती कंपनी ने बनाया है, मात्र 844 करोड़ में , 1 किलोमीटर का खर्चा 66 करोड रुपए ,, सारा टैक्स पेयर का पैसा उसे गुजरात की कंपनी ने हज़म कर लिया’
अयोध्या का रामपथ, सिर्फ 13 किमी,
— मनीषा चौबे , 𝙄𝙉𝘿𝙄𝘼 (@ChobeyManisha) July 3, 2024
एक गुजराती कंपनी ने बनाया है, मात्र 844
करोड़ में , 1 किलोमीटर का खर्चा 66 करोड
रुपए ,, सारा टैक्स पेयर का पैसा उसे
गुजरात की कंपनी ने हज़म कर लिया ,😄 pic.twitter.com/bfBRhBSfIE
वहीं राजकुमार भाटी, Warriors Of INC, विजयपाल बेनीवाल और जागो न्याय योद्धा समेत कई एक्स हैंडल ने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: भगवान लड्डू गोपाल की प्रतिमा को नॉनवेज खिलाने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की- फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया गया। इस दौरान यह वीडियो हमें 02 जून 2022 को UOL नाम की वेबसाइट पर पुर्तगाली भाषा में प्रकाशित एक खबर में मिली। खबर के मुताबिक यह घटना ब्राज़ील के कैस्केवेल की है, जहां एक महिला अचानक एक गड्ढे में गिर गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे सही सलामत बहार निकाल लिया।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो अयोध्या का नहीं बल्कि, ब्राज़ील है।