अन्य

अयोध्या का नहीं, ब्राज़ील का है सड़क धंसने का वीडियो

सोशल मीडिया पर सीसीटीवी कैमरे में कैद एक हादसे का वीडियो वायरल है। वीडियो देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क पर चल रही है और अचानक उसके पैरों के नीचे की जमीन धंस जाती है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो अयोध्या का है, कुछ लोग इस वीडियो को गुजरात का बता रहे हैं हालंकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

प्रज्ञा गुप्ता ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘पहली बारिश के बाद अयोध्या में बनी रामपथ सड़क का ये हाल है। इसकी लंबाई 13 किलोमीटर है। कुल लागत 844 करोड़ है यानी 1 किलोमीटर के निर्माण में करीब 65 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। सड़क बनाने वाली कंपनी गुजरात की है। इसका नाम भुवन इंफ्राकॉम प्राइवेट लिमिटेड है। सारे तथ्य जांच लें। आपको खुद ही यकीन हो जाएगा। बाकी राम नाम सत्य है…’

लावण्या बल्लाल जैन ने लिखा, ‘अयोध्या में बहुचर्चित रामपथ की स्थिति। मीडिया ने पागल होकर मोदी के पीआर अभ्यास को प्रसारित किया। अब उनमें से किसी में भी यह दिखाने की हिम्मत नहीं है। ओह, सड़क का ठेकेदार गुजरात से था। भाजपा ने नागरिकों को धोखा देने और घोटाला करने के लिए भगवान राम का इस्तेमाल किया।’

Source: X

मनीषा चौबे ने लिखा, ‘अयोध्या का रामपथ, सिर्फ 13 किमी, एक गुजराती कंपनी ने बनाया है, मात्र 844 करोड़ में , 1 किलोमीटर का खर्चा 66 करोड रुपए ,, सारा टैक्स पेयर का पैसा उसे गुजरात की कंपनी ने हज़म कर लिया’

वहीं राजकुमार भाटी, Warriors Of INC, विजयपाल बेनीवाल और जागो न्याय योद्धा समेत कई एक्स हैंडल ने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: भगवान लड्डू गोपाल की प्रतिमा को नॉनवेज खिलाने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए वीडियो के की- फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया गया। इस दौरान यह वीडियो हमें 02 जून 2022 को UOL नाम की वेबसाइट पर पुर्तगाली भाषा में प्रकाशित एक खबर में मिली। खबर के मुताबिक यह घटना ब्राज़ील के कैस्केवेल की है, जहां एक महिला अचानक एक गड्ढे में गिर गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे सही सलामत बहार निकाल लिया।

Source: UOL

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो अयोध्या का नहीं बल्कि, ब्राज़ील है।

Share
Tags: Fact Check Fake News अयोध्या फैक्ट चैक ब्राज़ील ब्राज़ील का है सड़क धंसने का वीडियो

This website uses cookies.