सोशल मीडिया पर रेल हादसे का एक वीडियो वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन का इंजन पटरी से उतरकर खेत में घुस गया है। वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि भिवानी स्टेशन पर एक ट्रेन पटरी से उतरकर खेत में घुस गई। ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण 8 गाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
प्रज्ञा मिश्रा ने लिखा, ‘ये है मेक इन इंडिया की ताकत..ट्रेनें खेत जोत रही हैं…अभी रेल मंत्री ने भिवानी को ये सुविधा दी है…इससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा..इससे भारत टॉप थ्री इकोनॉमी में बहुत जल्द पहुंच जाएगा..वाह रेल मंत्री वाह…क्या दूरदर्शिता है..आपके मार्गदर्शन में ट्रेनें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं..’
नेहा सिंह राठौर ने लिखा, ‘ट्रेन से खेत जोतने वाला पहला देश बना भारत. धन्यवाद@AshwiniVaishnaw जी.’
First Bihar Jharkhand नाम के एक्स हैंडल ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘भिवानी स्टेशन पर पटरी से उतर खेत में घुसी ट्रेन, इस रूट से जयपुर आएंगी ट्रेन,मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 8 गाड़ियों को किया आंशिक रद्द।’
कांग्रेस माइनोरिटी डिपार्टमेंट ने लिखा, ‘मोदी जी के अमृतकाल में अब भारतीय रेलवे खेतों की जुताई भी करेगा..’
दिनेश कुमार ने लिखा, ‘भिवानी स्टेशन पर पटरी से उतर खेत में घुसी ट्रेन, इस रूट से जयपुर आएंगी ट्रेन, मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण 8 गाड़ियों को किया आंशिक रद्द।’
शैलेंद्र यादव ने लिखा, ‘मोदी जी के अमृतकाल में अब भारतीय रेलवे खेतों की जुताई भी करेगा..’
वहीं डॉ.मनमोहन सिंह सटायर, युवा देश, व कृष्णा ने भी इसी दावे के साथ शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: वायरल तस्वीर में दिख रही फरारी कथावाचक देवी चित्रलेखा की नहीं है
वायरल वीडियो की पड़ताल में हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 18 सितंबर 2022 को Nation News India नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड़ मिला, जिसमें इसे महाराष्ट्र के सोलापुर का बताया गया है।
मिली जानकारी को गूगल सर्च करने पर हमें 4 सितंबर 2022 को प्रकाशित TV9 भारतवर्ष की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के सोलापुर में एक मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया और सीधे पास के खेत में घुस गया। इंजन के साथ-साथ माल से भरी कुछ बोगियां भी पटरी से उतर गईं। यह हादसा सोलापुर के पास करमाला में हुआ है। इस दुर्घटना से किसी के बुरी तरह से जख्मी होने या किसी की जान जाने की खबर नहीं है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो दो साल पुराना है। जिसे हाल ही का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।
This website uses cookies.