सोशल मीडिया पर एक डगमगाते हुए पुल का वीडियो वायरल है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि बिहार में हर हफ्ते कोई न कोई पुल गिर रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
अरसलान ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘हंसिए मत, सोचिए हमारा देश कहा जा रहा है देश में करोड़ों लोगों का Tax का क्या परिणाम निकल रहा है ? सरकार टेंडर ऐसे कंपनी को ही क्यों दे रही है जिसका उनके साथ राजनीतिक संबंध हो, आखिर क्यों और कैसे बिहार में हर हफ्ते कोई न कोई पुल गिर रहा है ?’
आदिल सिद्दीकी ने लिखा, ‘जो लोग मज़े ले रहे उन्हें हमारे देश की स्पेस टेक्नोलॉजी भी देखनी चाहिए’
राजेश उम्रेतिया ने लिखा, ‘स्पेस्यल स्पेस टेक्नोलॉजी’
वहीं कपिल शर्मा पैरोडी ने लिखा, ‘नंदू का एक और स्पेस टेक्नोलॉजी वाला पुल’
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 4 अक्टूबर को ET NOW के फेसबुक पेज पर मिला। जिसके मुताबिक यह वीडियो पश्चिम बंगाल के नबद्वीप का है।
पड़ताल में आगे हमें मामले से संबंधित eisamay online नाम की एक बंगाली न्यूज़ वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के नबद्वीप में भागीरथी नदी पर बने गौरंगा पुल का है। यह पुल 1972 में बनाया गया था। बीते 4 अक्टूबर को पुल में दरार देखी गई। जिसके बाद यातायात को रोक दिया गया था। अक्टूबर 2021 में भी गौरंगा पुल में दरारें देखी गई थीं, जिस कारण लगभग 15 दिनों तक यातायात बंद रहा था।
दावा | डगमगाते हुए पुल का यह वीडियो पश्चिम बंगाल का है |
दावेदार | अर्सलान आदिल सिद्दीकी व अन्य |
निष्कर्ष | यह वीडियो पश्चिम बंगाल के नबद्वीप में भागीरथी नदी पर बने गौरंगा पुल का है। यह पुल 1972 में बनाया गया था। |
This website uses cookies.