सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कुछ लोग एक बुजुर्ग को जूते की माला पहना और कालिख पोतकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो में बुजुर्ग का मजहब भी बता रहे हैं जिससे इस घटना का रंग दिया जा रहा है।
AIMIM नेता मोहम्मद नसीरुद्दीन ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक भयावह घटना में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति के चेहरे पर स्याही पोतकर और उसके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे घुमाया गया। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।’
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक भयावह घटना में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति के चेहरे पर स्याही पोतकर और उसके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे घुमाया गया। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।pic.twitter.com/cZksGOpYfX
— Mohammed Naseeruddin (@naseerCorpGhmc) December 9, 2023
इंडियन अमेरिकन मुस्लिम कॉउंसिल ने लिखा, ‘यूपी में रामराज्य की एक और तस्वीर। यूपी के सिद्धार्थनगर में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति का चेहरा स्याही से काला कर उनके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे घुमाया गया। उन्हें थूककर चाटने के लिए भी मजबूर किया गया और उठक-बैठक कराने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।’
यूपी में रामराज्य की एक और तस्वीर
— Indian American Muslim Council (हिंदी) (@IAMCHindi) December 9, 2023
यूपी के सिद्धार्थनगर में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति का चेहरा स्याही से काला कर उनके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे घुमाया गया. उन्हें थूककर चाटने के लिए भी मजबूर किया गया और उठक-बैठक कराने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. pic.twitter.com/LqT3FHYQmu
कट्टरपंथी मोहम्मद तनवीर ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर। 60 साल के बुजुर्ग महबूब अली को भीड़ ने पहले मुँह काला किया गले मे चप्पलों की माला पहनाई। और रस्सी से हाथ बांध कर सड़को पर घुमाया फिर थूक चटाया। आरोपी अमन पांडेय, अखिलेश साहनी, घनश्याम तिवारी व अन्य पर IPC की धारा 341, 323, 504, 506, 458 मे FIR दर्ज किया गया है।’
उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर
— Muhammad Tanveer | تنوير (@Tanvirpost) December 9, 2023
60 साल के बुजुर्ग महबूब अली को भीड़ ने पहले मुँह काला किया गले मे चप्पलों की माला पहनाई।
और रस्सी से हाथ बांध कर सड़को पर घुमाया फिर थूक चटाया।
आरोपी अमन पांडेय, अखिलेश साहनी, घनश्याम तिवारी व अन्य पर IPC की धारा 341, 323, 504, 506, 458 मे FIR दर्ज… pic.twitter.com/2Oa6viaMg9
कट्टरपंथी हारून खान ने लिखा, ‘यूपी के सिद्धार्थनगर में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति का चेहरा स्याही से काला कर उसके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे घुमाया गया। उसे थूककर चाटने के लिए भी मजबूर किया गया और उठक-बैठक कराने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।’
A elderly Muslim man was paraded after face blackened with ink & made to wear a garland of shoes around his neck in UP's #Siddharthnagar.
— هارون خان (@iamharunkhan) December 9, 2023
-He was also made to spit and lick it and a video of making him do sit-ups was made viral on social media. pic.twitter.com/JaSbg9YMhi
वहीं The Muslim ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति का चेहरा स्याही से काला कर उसके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे घुमाया गया। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
In a horrific incident, an elderly Muslim man was paraded after face blackened with ink and made to wear a garland of shoes around his neck in Uttar Pradesh's Siddharthnagar. They also filmed the incident and made the video viral on social media. pic.twitter.com/d3QMZ3Gy38
— The Muslim (@TheMuslim786) December 9, 2023
यह भी पढ़ें: राजस्थान में सरकार बदलने के बाद चिरंजीवी योजना की बेवसाईट बंद करने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने सबसे पहले मामले से सम्बंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा थाना का है। बुजुर्ग पर एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ का आरोप है, जिसके बाद लोगों ने उसे कालिख पोतकर घुमाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 75 वर्षीय आरोपी वृद्ध पर छेड़खानी छेडख़ानी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा कालिख पोतकर घुमाने के मामले में भी 4 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
जनपदीय पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्यों का दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशन दिनांक 09.12.2023#UPPolice#UPPoliceInNews#Siddharthnagar_police_in_news pic.twitter.com/pkkrRFeYUI
— Siddharthnagar Police (@siddharthnagpol) December 9, 2023
इसके बाद हमे सिद्धार्थनगर पुलिस के ऑफिसल एक्स प्रोफाइल पर एक मीडिया रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बुजुर्ग को जूते की माला पहना और कालिख पोतकर घुमाने के मामले में पुलिस ने जफर, अमन, अखिलेश और घनश्याम तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि बुजुर्ग शख्स को किशोरी से छेड़छाड़ की वजह से उसका मुँह काला कर उसे घुमाया गया था। साथ ही इस घटना कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। आरोपियों में एक मुस्लिम युवक जफर भी शामिल है।
दावा | यूपी के सिद्धार्थनगर में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति का मुँह काला कर सड़क पर घुमाया गया |
दावेदार | The Muslim, मोहम्मद तनवीर, हारून खान, मोहम्मद नसीरुद्दीन व अन्य |
फैक्ट | भ्रामक |