अन्य

यूपी में मुस्लिम बुजुर्ग को जूते की माला पहनाकर घुमाने की घटना में सांप्रदायिक एंगल नहीं है

सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कुछ लोग एक बुजुर्ग को जूते की माला पहना और कालिख पोतकर ले जाते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो में बुजुर्ग का मजहब भी बता रहे हैं जिससे इस घटना का रंग दिया जा रहा है।

AIMIM नेता मोहम्मद नसीरुद्दीन ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक भयावह घटना में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति के चेहरे पर स्याही पोतकर और उसके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे घुमाया गया। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।’ 

इंडियन अमेरिकन मुस्लिम कॉउंसिल ने लिखा, ‘यूपी में रामराज्य की एक और तस्वीर। यूपी के सिद्धार्थनगर में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति का चेहरा स्याही से काला कर उनके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे घुमाया गया। उन्हें थूककर चाटने के लिए भी मजबूर किया गया और उठक-बैठक कराने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।’ 

कट्टरपंथी मोहम्मद तनवीर ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश सिद्धार्थनगर। 60 साल के बुजुर्ग महबूब अली को भीड़ ने पहले मुँह काला किया गले मे चप्पलों की माला पहनाई। और रस्सी से हाथ बांध कर सड़को पर घुमाया फिर थूक चटाया। आरोपी अमन पांडेय, अखिलेश साहनी, घनश्याम तिवारी व अन्य पर IPC की धारा 341, 323, 504, 506, 458 मे FIR दर्ज किया गया है।’

कट्टरपंथी हारून खान ने लिखा, ‘यूपी के सिद्धार्थनगर में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति का चेहरा स्याही से काला कर उसके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे घुमाया गया। उसे थूककर चाटने के लिए भी मजबूर किया गया और उठक-बैठक कराने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।’ 

वहीं The Muslim ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर में एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति का चेहरा स्याही से काला कर उसके गले में जूतों की माला पहनाकर उसे घुमाया गया। उन्होंने इस घटना का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ेंराजस्थान में सरकार बदलने के बाद चिरंजीवी योजना की बेवसाईट बंद करने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने सबसे पहले मामले से सम्बंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें अमर उजाला की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा थाना का है। बुजुर्ग पर एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ का आरोप है, जिसके बाद लोगों ने उसे कालिख पोतकर घुमाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने 75 वर्षीय आरोपी वृद्ध पर छेड़खानी छेडख़ानी और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा कालिख पोतकर घुमाने के मामले में भी 4 युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसके बाद हमे सिद्धार्थनगर पुलिस के ऑफिसल एक्स प्रोफाइल पर एक मीडिया रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बुजुर्ग को जूते की माला पहना और कालिख पोतकर घुमाने के मामले में पुलिस ने जफर, अमन, अखिलेश और घनश्याम तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि बुजुर्ग शख्स को किशोरी से छेड़छाड़ की वजह से उसका मुँह काला कर उसे घुमाया गया था। साथ ही इस घटना कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। आरोपियों में एक मुस्लिम युवक जफर भी शामिल है।

दावायूपी के सिद्धार्थनगर में बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति का मुँह काला कर सड़क पर घुमाया गया
दावेदारThe Muslim, मोहम्मद तनवीर, हारून खान, मोहम्मद नसीरुद्दीन व अन्य
फैक्टभ्रामक
Share
Tags: Fact Check Fake News Islamist Misleading फैक्ट चैक मुस्लिम सिद्धार्थनगर

This website uses cookies.