इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को एक महीना पूरा होने वाला है लेकिन यह युद्ध अब तक समाप्त लेने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सैकड़ों लोग सड़कों पर जमा हैं। वीडियो के साथ दावा है कि यह फिलिस्तीन के समर्थन में फ्रांस में एकजुट हुए लोग हैं हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ, यह वीडियो ब्राजील में फुटबॉल फैंस की रैली का है।
कट्टरपंथी काशिफ अर्सलान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘दावा किया गया है कि फ्रांस में 10 लाख से अधिक लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।’
दावा किया गया है कि फ्रांस में 10 लाख से अधिक लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। pic.twitter.com/suWp7ItHug
— Kashif Arsalaan (@KashifArsalaan) October 29, 2023
फिलिस्तीन टाइम्स नाम के अकाउंट ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘विशाल प्रदर्शन; दावा किया गया है कि फ्रांस में 10 लाख से अधिक लोग फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।’
HUGE DEMONSTRATION;🔥
— Palestine Times 🐦 (@Palestine_time) October 29, 2023
In France it is claimed over 1 million people were protesting in support for Palestine.#الهلال_الاهلي #غزة_الآن #crymua #starlinkforgaza #ธี่หยด #الإجتياح_البري #Gazabombing #انقذوا_فلسطين #IsraeliNewNazism #Gaza #Isreal #Gazawar #Gazabombing… pic.twitter.com/o0J6rTsyku
वहीं मोहम्मद नसीरुद्दीन ने लिखा, ‘फ़्रांस में अब मानव बाढ़, फ़िलिस्तीन और गाज़ा के लोगों के साथ खड़ा हूँ। बावजूद इसके कि अगर आपने फ़्रांस में खुलेआम फ़िलिस्तीन का समर्थन किया तो आपको 7 साल की जेल हो सकती है!’
फ़्रांस में अब मानव बाढ़, फ़िलिस्तीन और गाज़ा के लोगों के साथ खड़ा हूँ। बावजूद इसके कि अगर आपने फ़्रांस में खुलेआम फ़िलिस्तीन का समर्थन किया तो आपको 7 साल की जेल हो सकती है!#FreePalenstine #GazaWar #FreePalestine #Gaza #غزة_تنتصر #غزة_الآن pic.twitter.com/urtuph1jv8
— Mohammed Naseeruddin (@naseerCorpGhmc) October 29, 2023
इसे भी पढ़िए: इजरायल के सैनिकों को नुकसान की वजह से सांसदों के रोने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च इमेज टूल के जरिए सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो हमें Goleada da Zoeira नाम के एक एक्स अकाउंट पर 6 अक्टूबर को अपलोड मिला। इस पोस्ट के मुताबिक यह भीड़ ब्राजीलियन फुटबॉल टीम पाल्मेरास के फैंस है।
वहीं पड़ताल में हमें आगे इस रैली के बारे में ब्राज़ील के एक स्पोर्ट्स वेबसाइट EASTADO पर और जानकारी मिली। 5 अक्टूबर को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो पाल्मेरास और बोका जूनियर्स क्लब के बीच हुए फुटबॉल मैच के लिए जाते पाल्मेरास फैंस द्वारा निकाली गई रैली का है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो ब्राजील में फुटबॉल फैंस की रैली का है। फ्रांस में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकलने का दावा झूठा है।
दावा | फिलिस्तीन के समर्थन में फ्रांस में हुआ विरोध प्रदर्शन |
दावेदार | काशिफ अर्सलान, फिलिस्तीन टाइम्स व मोहम्मद नसीरुद्दीन |
फैक्ट | झूठ |