अन्य

ब्राजील फुटबॉल प्रशंसकों का वीडियो फ्रांस में फिलीस्तीन समर्थक रैली बताकर वायरल

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को एक महीना पूरा होने वाला है लेकिन यह युद्ध अब तक समाप्त लेने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में सैकड़ों लोग सड़कों पर जमा हैं। वीडियो के साथ दावा है कि यह फिलिस्तीन के समर्थन में फ्रांस में एकजुट हुए लोग हैं हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ, यह वीडियो ब्राजील में फुटबॉल फैंस की रैली का है।

कट्टरपंथी काशिफ अर्सलान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘दावा किया गया है कि फ्रांस में 10 लाख से अधिक लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया।’

फिलिस्तीन टाइम्स नाम के अकाउंट ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘विशाल प्रदर्शन; दावा किया गया है कि फ्रांस में 10 लाख से अधिक लोग फिलिस्तीन के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।’

वहीं मोहम्मद नसीरुद्दीन ने लिखा, ‘फ़्रांस में अब मानव बाढ़, फ़िलिस्तीन और गाज़ा के लोगों के साथ खड़ा हूँ।  बावजूद इसके कि अगर आपने फ़्रांस में खुलेआम फ़िलिस्तीन का समर्थन किया तो आपको 7 साल की जेल हो सकती है!’

इसे भी पढ़िए: इजरायल के सैनिकों को नुकसान की वजह से सांसदों के रोने का दावा गलत है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च इमेज टूल के जरिए सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो हमें Goleada da Zoeira नाम के एक एक्स अकाउंट पर 6 अक्टूबर को अपलोड मिला। इस पोस्ट के मुताबिक यह भीड़ ब्राजीलियन फुटबॉल टीम पाल्मेरास के फैंस है।

वहीं पड़ताल में हमें आगे इस रैली के बारे में ब्राज़ील के एक स्पोर्ट्स वेबसाइट EASTADO पर और जानकारी मिली। 5 अक्टूबर को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो पाल्मेरास और बोका जूनियर्स क्लब के बीच हुए फुटबॉल मैच के लिए जाते पाल्मेरास फैंस द्वारा निकाली गई रैली का है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो ब्राजील में फुटबॉल फैंस की रैली का है। फ्रांस में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकलने का दावा झूठा है। 

दावाफिलिस्तीन के समर्थन में फ्रांस में हुआ विरोध प्रदर्शन
दावेदारकाशिफ अर्सलान, फिलिस्तीन टाइम्स व मोहम्मद नसीरुद्दीन
फैक्टझूठ

Share
Tags: Fact Check Fake News Israel Palestine War support of palestine in france इजरायल फिलिस्तीन फैक्ट चैक फ्रांस

This website uses cookies.