अन्य

कंधों पर शवों को ले जाते हुए यह वीडियो प्रयागराज महाकुंभ का नहीं, नेपाल का है

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में भारत के कोने-कोने के साथ-साथ विदेश से भी लोग पहुंच रहे हैं और करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। वहीं मंगलवार रात को इस कुंभ में भगदड़ मची, हादसे में कई लोगों की मौत हो गयी। इस बीच सोशल मीडिया में एक वायरल है, इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि भगदड कांड में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई। परिजन पोस्टमार्टम हाऊस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं।

ब्रजेश कुमार प्रजापति ने लिखा, ‘महाकुंभ 2025 प्रयागराज यानी मौत का महाकुम्भ…भगदड कांड में एक परिवार से तीन-तीन लोगों की जान गई। परिजन पोस्टमार्टम हाऊस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं। कम से कम एम्बुलेंस के माध्यम से शवों को उनके जन्म स्थान तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए’

अभिषेक यादव ने लिखा, ‘समाजवादी के शासन में ये सब कभी देखने को नहीं मिला जो आज भाजपा सरकार में मिल रहा है! भगदड़ में एक परिवार के तीन-तीन लोगों की जान चली गई परिजन पोस्टमार्टम के लिए अपने खुद के कंधों पर ले जा रहे हैं!’

समाजवादी पार्टी समर्थक अभिमन्यु सिंह ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘महाकुंभ 2025 प्रयागराज भगदड कांड में एक परिवार से तीन-तीन लोगों की जान गई। परिजन पोस्टमार्टम हाऊस से कंधे पर शवों को लेकर जा रहे हैं। कम से कम एम्बुलेंस के माध्यम से शवों को उनके जन्म स्थान तक पहुंचाने में मदद करनी चाहिए…. ईश्वर शृद्धालुओं के परिजनों को इस पीड़ा को सहने की हिम्मत दें। विनम्र श्रद्धांजलि’

प्रेरणा यादव ने लिखा, ‘भगदड कांड में एक परिवार से तीन-तीन लोगों की जान चली गई …. मगर सरकार ने एक एम्बुलेंस तक नहीं मुहैया करवाई’

https://twitter.com/prerna_yadav29/status/1885679404979781948?ref_src=twsrc%5Etfw

साथ ही लीला, प्रियंका मौर्य ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है।

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने इस वीडियो के अलग अलग स्क्रीनशॉट को गूगल रिवर्स सर्च तो यह वीडियो में टिकटॉक पर मिला। इस वीडियो को एक नेपाली यूजर ‘Ratnu Bk‘ ने 22 दिसम्बर 2024 को पोस्ट किया था। पाठक ध्यान दें कि कुंभ में भगदड़ की घटना 29 जनवरी 2025 की रात हुई थी।

हमने इस वीडियो को ध्यान से देखा तो हमे बिल्डिंग पर ‘रामारोशन डेण्टल’ लिखा नजर आया। हमने गूगल पर इस सम्बन्ध में सर्च किया तो पता चला कि यह बिल्डिंग नेपाल में है। हमे गूगल मैप पर इसकी लोकेशन भी मिली। वायरल वीडियो में नजर आ रही बिल्डिंग नेपाल के सुर्खेत जनपद में है। हमे ‘रामारोशन डेण्टल’ के फेसबुक पेज पर इस लोकेशन का वीडियो भी मिला।

वायरल वीडियो और गूगल मैप की लोकेशन में समानताएं स्पष्ट तौर पर नजर आ रही हैं।

दावाप्रयागराज के महाकुंभ की भगदड़ में एक ही परिवार के तीन लोग मारे गए, इनको एम्बुलेंस नहीं मिली।
दावेदारअभिमन्यु सिंह, अभिषेक यादव समेत अन्य
हकीकतवायरल वीडियो नेपाल के सुर्खेत जनपद का है।
Share

This website uses cookies.