सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते समय दावा किया जा रहा है कि गुस्साई लोगों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के काफिले पर हमला किया है।
जीतू बुरड़क ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा पर जनता इतनी मेहरबान क्यों है…? ऐसा लग रहा है 4 जून को प्रातः 11 बजे से ही भाजपा के मोरया बोलने शुरू हो जायेंगे।’
विपिन पटेल ने लिखा, ‘भाजपा पर जनता इतनी मेहरबान क्यों है…? ऐसा लग रहा है इस बार 550 पार कर के ही मानेगी जनता।’
राघवेंद्र प्रताप यादव ने लिखा, ‘भाजपा पर जनता इतनी मेहरबान क्यों है…?’
मुस्कान पासवान ने लिखा, ‘भाजपा पर जनता इतनी मेहरबान क्यों है…? ऐसा लग रहा है 4 जून को प्रातः 11 बजे से ही भाजपा के मोरया बोलने शुरू हो जायेंगे।’
यह भी पढ़ें: लखीमपुर में एसपी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी की हाल ही में किडनैपिंग का दावा झूठा, वायरल वीडियो पुराना है
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें X प्लेटफ़ॉर्म पर टाइम्स ऑफ़ इंडिया की पत्रकार अनुजा जयसवाल द्वारा 7 दिसंबर 2021 को शेयर किया गया मिला। अनुजा ने अपने पोस्ट में बताया है कि आगरा के पिनाहट क्षेत्र में एक बाइक रैली के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा महेंद्र अरिदमन सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह के समर्थकों के बीच हुई झड़प के बाद पथराव में कम से कम आधा दर्जन लोग घायल हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
मिली जानकारी की मदद से हमने सम्बंधित कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो आजतक की बेवसाईट पर इस मामले की एक रिपोर्ट मिली। 7 दिसंबर 2021 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र में भदावर महाराज के नाम से पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दरअसल, यह पूरा मामला बाह विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट पाने की दावेदारी से जुड़ा हुआ था। टिकट की दावेदारी को लेकर पूर्व मंत्री और पूर्व ब्लॉक प्रमुख के बीच वर्चस्व की जंग छिड़ी हुई थी। विधानसभा क्षेत्र में विरोधियों को अपनी ताकत दिखाने के लिए पूर्व मंत्री और मौजूदा भाजपा की विधायक रानी पक्षालिका सिंह के पति राजा अरिदमन सिंह अपने समर्थकों की भीड़ के साथ पिनाहट कस्बे से जन-जागरण रैली निकाल रहे थे, लेकिन नंदगवा चौराहे पर अरिदमन सिंह और सुग्रीव सिंह के समर्थक आमने-सामने आ गए। पहले गाली गलौच हुई और फिर पथराव शुरू हो गया। पथराव होते ही बाजार में भगदड़ मच गई और दुकानदारों ने दुकानें बंद कर लीं। सूचना मिलते ही कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में किया गया।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि भाजपा के काफिले पर जनता द्वारा हमले का वीडियो भ्रामक है। दरअसल, वायरल वीडियो तीन साल पुराना है, जहां आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र में टिकट की दावेदारी को लेकर दो भाजपा नेताओं के समर्थकों के बीच झड़प हो गई थी।
दावा | भाजपा के काफिले पर लोगों ने किया हमला |
दावेदार | जीतू बुरड़क, मुस्कान पासवान व विपिन पटेल |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
This website uses cookies.