सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पत्रकार रिपोर्टिंग के दौरान कह रहा है कि गाजीपुर में गंगा किनारे पड़ी लाशों को कुत्ते खा रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ की सरकार जहां एक ओर प्रयागराज महाकुंभ का प्रचार कर रही है, वहीं दूसरी ओर यूपी के गाजीपुर जिले में गंगा किनारे लाशों को कुत्ते नोच रहे हैं। हालांकि, हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक पाया गया। वायरल वीडियो चार साल पुराना है और कोरोना काल का है।
कविता कुमारी ने लिखा, ‘भाजपा सरकार के कार्य काल में यूपी गाजीपुर मोदी योगी सरकार की पोल खोल रहा यह वीडियो गंगा नदी मे तैर रही है सैकड़ों लाशे एक तरफ महाकुंभ प्रयागराज का डंका बजाया जा रहा है दूसरी तरफ उसी गंगा मे लाशे तेर रही है.’
भाजपा सरकार के कार्य काल में यूपी गाजीपुर मोदी योगी सरकार की पोल खोल रहा #यह वीडियो गंगा नदी मे तैर रही है सैकड़ों लाशे एक तरफ #महाकुंभ_प्रयागराज का डंका बजाया जा रहा है दूसरी तरफ उसी गंगा मे लाशे तेर रही है #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/CSJGQqYLsg
— Kavita Kumari (@KavitaK22628) February 8, 2025
बनवारी लाल ने लिखा, ‘भाजपा सरकार के कार्य काल में यूपी गाजीपुर मोदी योगी सरकार की पोल खोल रहा यह वीडियो गंगा नदी मे तैर रही है सैकड़ों लाशे एक तरफ महाकुंभ_प्रयागराज का डंका बजाया जा रहा है दूसरी तरफ उसी गंगा मे लाशे तेर रही है झूठ मक्कारो बेशर्मो की सरकार चल रही है!’
भाजपा सरकार के कार्य काल में यूपी गाजीपुर मोदी योगी सरकार की पोल खोल रहा #यह वीडियो गंगा नदी मे तैर रही है सैकड़ों लाशे एक तरफ #महाकुंभ_प्रयागराज का डंका बजाया जा रहा है दूसरी तरफ उसी गंगा मे लाशे तेर रही है झूठ मक्कारो बेशर्मो की सरकार चल रही है! #महाकुंभ_2025_प्रयागराज… pic.twitter.com/zVXL20nfs0
— Banwari Lal – Bairwa (Civil Engineer) (@B_L__VERMA) February 7, 2025
इसके अलावा इस दावे को सोनी चौधरी ने किया.
यह भी पढ़ें: जालौन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महिला नर्स से दुष्कर्म करने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए हमने उसके की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद हमें बृजभूषण मार्कण्डेय का यूट्यूब चैनल मिला। यह वीडियो यूट्यूब पर 21 मई 2021 को अपलोड किया गया था। वीडियो में एक पत्रकार गाजीपुर, यूपी में कोरोना काल के दौरान गंगा किनारे पड़े शवों की रिपोर्टिंग कर रहा है, जिन्हें कुत्ते खा रहे हैं।
पड़ताल को आगे बढ़ाने पर हमें आजतक की 14 मई 2021 की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, गाजीपुर का गहमर इलाका वही जगह है जहां सबसे पहले गंगा में तैरती हुई लाशें देखी गई थीं। यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा, जिसे आजतक की टीम ने अपनी आंखों से देखा। गहमर घाट पर तीन शव बरामद हुए, जिनका प्रशासन द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया। गाजीपुर के हालात इतने भयावह थे कि स्थानीय लोगों में भी दहशत फैल गई थी।
दावा | एक तरफ महाकुंभ का प्रचार किया जा रहा है, जबकि दूसरी ओर गाजीपुर में लाशों को कुत्ते खा रहे हैं। |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स |
निष्कर्ष | वायरल वीडियो 2021 के कोरोना काल का है। |