अन्य

भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग? एडिटेड वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का है

देश में लोकसभा चुनाव के बीच भाजपा की प्रचार गाड़ी के ड्राइवर का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में ड्राइवर ABP न्यूज़ के पत्रकार को कह रहा है कि लहर तो कांग्रेस की ही दिख रही है..लोग मोदी को देखना नहीं चाहते हैं। भाजपा की गाड़ी देखकर मुझे ही गाली देकर भगा दे रहे हैं। हालांकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का है। साथ ही यह वीडियो एडिटेड भी है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग। यह हम नहीं, उनकी प्रचार गाड़ी का ड्राइवर बोल रहा है।’

चंदन यादव ने लिखा, ‘लहर तो कांग्रेस की ही दिख रही है। कितने ही लोग मोदी को देखना नहीं चाहते हैं। भाजपा की गाड़ी देखकर मुझे ही गाली देकर भगा दे रहे हैं। लोग कहते हैं भाजपा ने हमारा घर बर्बाद कर दिया। रायपुर, छत्तीसगढ़ में भाजपा की प्रचार गाड़ी का ड्राइवर। फिर भी कोई 400 का जुमला फेंक रहा है तो कोई 4000 का! इन शुतुर्मुर्गों को एहसास नहीं कि इनकी जमीन खिसक गई है और कांग्रेस अगली सरकार बनाने जा रही है।’

कांग्रेस समर्थक विपिन पटेल ने लिखा, “भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग। यह हम नहीं, उनकी प्रचार गाड़ी का ड्राइवर बोल रहा है’

कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. अरुणेश कुमार यादव ने लिखा, ‘भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग। देखिए’

वहीं अमीन पारेख, गीत, यूपी कांग्रेस और हरीश मीना समेत कई कई यूजर्स ने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: हरियाणा में भाजपा प्रत्याशी को दौड़ा-दौड़कर पीटने का दावा भ्रामक, वायरल वीडियो 3 साल पुराना है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर यह वीडियो हमें 8 नवंबर 2023 को ABP LIVE के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है, ‘ABP Live की टीम रायपुर पहुंची। यहां हमारी बात Election में प्रचार कर रहे बीजेपी वर्कर से हुई। जिसने कई हैरान करने वाली बात बताई।’ वीडियो में 02:00 मिनट पर वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। वीडियो में ड्राइवर ने कहा कि, लहर तो कांग्रेस की भी दिख रही है और इसकी (बीजेपी) की भी भी दिख रही है। इससे पहले जब हम सराईपाली में थे तब भाजपा का अच्छे से प्रचार होता था। बंदे लोग आते थे…बोलते हैं कि अब सरकार चेंज करेंगे। वहीं इसके बाद पत्रकार ने पूछा कि आपको क्या लगता है, छत्तीसगढ़ में सरकार बदलनी चाहिए? इसपर ड्राइवर ने कहा कि, ‘इसपर मैं कुछ कह नहीं सकता…अब वोट पड़ेगा तो पता चलेगा कि कौन जीतेगा और कौन हारेगा। कई लोग कांग्रेस को बुरा भला बोलते हैं…कई लोग भाजपा को बुरा भला बोलते हैं। रिपोर्टर ने पुछा कि ज्यादा लोग किसे और क्यों बुरा बोलते हैं? इसपर ड्राइवर ने कहा कि उतना तो मुझे नहीं मालूम लेकिन कई जगहों पर गाली खाते हैं हम लोग…पता नहीं उनके मन में क्या आता है…कभी वह मोदी जो के नाम को लेकर गाली देते हैं हमको कि यहाँ से हटो..भागो। ऐसा रायपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है।’

पड़ताल में आगे हमें वीडियो में दिख रहे ABP के पत्रकार किसलय गौरव का एक ट्वीट भी मिला। प्रचार गाडी के ड्राइवर के साथ गौरव ने ही बात की थी। उन्होंने सुप्रिया श्रीनेत द्वारा शेयर किये गए पोस्ट पर लिखा, ‘2023 में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान का ये वीडियो है, जिसे रायपुर के मरीन ड्राइव पर शूट किया गया था। इसे शेयर ऐसे किया जा रहा है जैसे इसका कनेक्शन लोकसभा चुनाव प्रचार से है।

साथ ही हमे जागरण की एक रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों की जानकारी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दो चरण में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग हुई थी। वहीं, 3 दिसंबर को वोटों की गिनती हुई। 3 दिसंबर को प्रकाशित ABP न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक  छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 90 में से कुल 54 सीटें हासिल कर कांग्रेस सत्ता से बेदखल कर दिया। वहीं कांग्रेस ने 35 सीटें जीती।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि भाजपा की प्रचार गाड़ी के ड्राइवर का यह वीडियो 2023 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का है। इस वीडियो में प्रचार गाड़ी के ड्राईवर ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों के पक्ष में बात की थी लेकिन इस वीडियो को एडिड कर शेयर किया जा रहा है।

दावा भाजपा की प्रचार गाड़ी देख कर गाली देते हैं लोग
दावेदार सुप्रिया श्रीनेत, यूपी कांग्रेस,
फैक्ट चेक भ्रामक
Share
Tags: BJP government Fact Check Fake News Misleading Video of driver of BJPs campaign vehicle छत्तीसगढ़ फैक्ट चैक भाजपा भाजपा की प्रचार गाड़ी भाजपा की प्रचार गाड़ी के ड्राईवर का वीडियो लोकसभा चुनाव

This website uses cookies.