लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 मई को गुजरात के जामनगर में एक जनसभा को संबोधित किया। वहीं कांग्रेस व इंडी गठबंधन के समर्थकों द्वारा जामनगर में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो शेयर किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इस रैली में लोगों की भीड़ नहीं रही। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
कांग्रेस कार्यकर्ता महावीर जैन ने लिखा, ‘गुजरात मॉडल, मोदीजी की रैली में लाखो की तादाद में उमड़ा जन सैलाब मोदीजी को देखने के लिए कुर्सियां खाली रह गई लेकिन मोदीजी अपना काम करके गए मोदीजी सायद जनता तक पैसे पहुचें नहीं है रेली में आने के लिए गुजरात के जामनगर में मोदी जी का संबोधन सुनने के लिए उमड़ा लाखो का जनसैलाब देखिए कैसे भीड़ खचाखच भरी हुई है!’
क्षत्रिय मूलनिवासी महासंघ ने लिखा, ‘बीजेपी के कोर वोटर क्षत्रिय समाज के नाराज होने के बाद मोदी जी की सभा में संख्या आप देख सकते हो।मोदी की सभा, जामनगर(गुजरात) दिनाँक 2/5/24 जय क्षात्र धर्म!जय मूलनिवासी!’
Rajput’s Of INDIA ने लिखा, ‘गुजरात के जामनगर में मोदी जी का संबोधन सुनने के लिए उमड़ा लाखो का जनसैलाब देखिए कैसे भीड़ खचाखच भरी हुई है। शायद जाम साहब के सामने सर झुकाने का यही कारण तो नही था। जाम साहब वाली फोटो को ये आईटी सैल वाले बड़े वायरल कर रहे है आओ जरा इधर भी एक नजर डालो। कितनी जाN बचाओगे दिहाड़ी मजदूरों।गुजरात के जामनगर में मोदी जी का संबोधन सुनने के लिए उमड़ा लाखो का जनसैलाब देखिए कैसे भीड़ खचाखच भरी हुई है। शायद जाम साहब के सामने सर झुकाने का यही कारण तो नही था। जाम साहब वाली फोटो को ये आईटी सैल वाले बड़े वायरल कर रहे है आओ जरा इधर भी एक नजर डालो। कितनी जाN बचाओगे दिहाड़ी मजदूरों।’
वहीं रवि सोनकर ने लिखा, ‘गुजरात के जामनगर में मोदी जी का संबोधन सुनने के लिए उमड़ा लाखो का जनसैलाब देखिए कैसे भीड़ खचाखच भरी हुई है!’
यह भी पढ़ें: पुणे में पीएम मोदी की रैली में खाली पड़ी कुर्सियों का वीडियो गलत दावे के साथ वायरल
पड़ताल में हमने देखा कि वायरल वीडियो में पीएम मोदी कहते हैं, ‘जब तक मोदी है इंडी अघाड़ी की साजिश नाकाम करता रहेगा, साथियों कांग्रेस शासन की एक ओर पहचान है आतंकवादियों को खुली छूट.. हम कैसे भूल सकते हैं वो समय…..’ हमने इन कीवर्ड्स की मदद और वायरल वीडियो में पीएम मोदी की वेशभूषा को ध्यान में रखते हुए मोदी के यूट्यूब चैनल पर भाषणों को खंगाला तो पता चला कि वायरल वीडियो गुजरात के जामनगर नहीं, महाराष्ट्र के पुणे की सभा का है।
इस वीडियो में पीएम मोदी ने पीएम मोदी 54:10 मिनट से पीएम मोदी कहते हैं, ‘जब तक मोदी है इंडी अघाड़ी की साजिश नाकाम करता रहेगा, साथियों कांग्रेस शासन की एक ओर पहचान है आतंकवादियों को खुली छूट.. हम कैसे भूल सकते हैं वो समय जब आए दिन देश में आतंकी हमले होते थे और बम ब्लास्ट होते थे। आतंकियों ने महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे को लहूलुहान कर दिया था…।’ यह अंश वायरल वीडियो में सुने जा सकते हैं।
हमने पुणे की सभा के वीडियो को देखा। लगभग एक घंटे के इस वीडियो में 00:49 सेकेंड, 02:17 मिनट, 02:54 मिनट, 20:56 मिनट, 24:27 मिनट, 29:36 मिनट, 38:45 मिनट, 45:49 मिनट व अन्य कई बार लोगों की भीड़ को देखा जा सकता है। इस वीडियो से पता चलता है कि मोदी के भाषण के दौरान कार्यक्रम स्थल पर भीड़ थी। इस बात की पुष्टि कार्यक्रम में शामिल हुए कई पत्रकारों ने की। हमने यह भी पाया कि खाली कुर्सियां दिखाने वाला वीडियो कार्यक्रम खत्म होने और लोगों के जाने के बाद लिया गया था।
इसके बाद हमने गुजरात के जामनगर में हुई पीएम मोदी की रैली की असल वीडियो को खंगाला। इस दौरान जामनगर में हुई रैली का पूरा वीडियो हमें पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला। लगभग एक घंटे के इस वीडियो में 7:57 मिनट, 9:58 मिनट, 35:14 मिनट, 38:31 मिनट, 51:28 मिनट पर भीड़ को देखा जा सकता है।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो गुजरात के जामनगर का नहीं, महाराष्ट्र के पुणे की सभा का है। खाली कुर्सियां दिखाने वाला वीडियो कार्यक्रम खत्म होने और लोगों के जाने के बाद लिया गया था।
This website uses cookies.