अन्य

मध्य प्रदेश में पिता द्वारा बेटी के साथ दुष्कर्म का दावा झूठा, वीडियो पकिस्तान का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के अशोकनगर में सगा बाप सागर मिश्र अपनी ही सगी बेटी के साथ दुष्कर्म करता था और उस वीडियो के जरिए नाबालिग बच्ची को ब्लैकमेल करता था। हालांकि हमारी जांच के बाद यह दावा गलत साबित हुआ।

IND Story ने लिखा, ‘सगे बाप का 4 साल से लगातार अपनी ही सगी बेटी से दुष्कर्म बेटी प्रैग्नेट मध्य प्रदेश के अशोकनगर में सगा बाप सागर मिश्र अपनी ही सगी बेटी के साथ मुंह काला करता रहा और वीडियो बना कर नाबालिग बच्ची को ब्लैकमेल करता रहा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल’

एस.के.अम्बेडकर ने लिखा, ‘सगे बाप का 4 साल से लगातार अपनी ही सगी बेटी से दुष्कर्म बेटी प्रैग्नेट मध्य प्रदेश के अशोकनगर में सगा बाप सागर मिश्र अपनी ही सगी बेटी के साथ मुंह काला करता रहा और वीडियो बना कर नाबालिग बच्ची को ब्लैकमेल करता रहा। क्या ब्राह्मणों मैं ये सब करना जायज है ???’

अय्यर मणि ने लिखा, ‘सगे बाप का 4 साल से लगातार अपनी ही सगी बेटी से दुष्कर्म बेटी प्रैग्नेट मध्य प्रदेश के अशोकनगर में सगा बाप सागर मिश्र अपनी ही सगी बेटी के साथ बलात्कार करता रहा नाबालिग का वीडियो बना कर ब्लैक मेल करता था क्या ब्राह्मणों मैं ये सब करना जायज है?’

कविता यादव ने लिखा, ‘सगे बाप का ४ साल से लगातार बेटी से दुष्कर्म मध्य प्रदेश के अशोकनगर में सगा बाप सागर मिश्र अपनी सगी बेटी के साथ मुंह काला करता रहा और वीडियो बना कर नाबालिग बच्ची को ब्लैकमेल करता रहा। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल’

वहीं पायल गुप्ता, इंडियन मुस्लिम फाउंडेशन, उस्मान रावल, काशिफ मिर्ज़ाग्रंथ कुमार समेत कई लोगों ने यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: “कहां गए आपके 15 लाख?” आमिर खान का यह वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर यह वीडियो हमें फराज परवेज नाम से एक एक्स हैंडल पर 1 मई 2023 को अपलोड़ मिला। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “पाकिस्तानी मुस्लिम मौलवी अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया, सर्विलांस कैमरा उसकी बेटी ने ही लगाया था।”

Source: X

इसके अलावा, हमें एस एम उमैर का ट्वीट मिला। 1 मई 2023 के ट्वीट में एस एम उमैर ने बताया कि पाकिस्तान में एक मौलाना को उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म करते हुए पकड़ा गया।

Source -X

वहीं पड़ताल में मिले वीडियो में एक पुलिस अधिकारी भी दिखाई दे रहा है, लेकिन उसकी वर्दी का रंग भारतीय पुलिस की खाकी वर्दी से बिलकुल अलग है। गूगल सर्च करने पर हमें यह वर्दी पाकिस्तान पुलिस की वर्दी से मिलती हुई मिली।

Screengrab of viral video
Source: Dawn

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट होता है कि यह वीडियो पाकिस्तान का होने के दावे के साथ 2023 में वायरल हुआ था। इसके अलावा, वीडियो में दिखाई जाने वाली पुलिस की वर्दी का रंग पाकिस्तानी पुलिस की वर्दी से मेल खा रहा है। हालांकि, वीडियो की मुख्य उत्पति कहां से हुई है इसके बारे में पर्याप्त जानकारी उपलब्ध नहीं है।

दावा मध्य प्रदेश में पिता सागर मिश्रा ने अपनी ही सगी बेटी के साथ किया दुष्कर्म
दावेदार IND story, कविता यादव पायल गुप्ता व अन्य
फैक्ट चेक झूठ

Share
Tags: Congress Fact Check Fake News Islamist Misleading Pakistan दुष्कर्म पाकिस्तान पिता द्वारा बेटी के साथ दुष्कर्म फैक्ट चैक मध्य प्रदेश

This website uses cookies.