Home स्क्रिप्टेड-AI रमजान के महीने में हिंदू द्वारा फलों में मिलावट का वीडियो स्क्रिप्टेड है
स्क्रिप्टेड-AI

रमजान के महीने में हिंदू द्वारा फलों में मिलावट का वीडियो स्क्रिप्टेड है

Share
Share

मुसलमानों का पवित्र रमजान का महीना शुरू हो चुका है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक आदमी को फलों में केमिकल मिलाते देखा जा सकता है। वीडियो में युवक अपना नाम आयुष वर्मा बताता है। दावा किया जा रहा है कि रमजान के महीने में एक हिंदू ने फल में मिलावट की। हालाकिं हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

Team Rising Falcons नाम के एक्स हैंडल ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा , ‘रमजान में मुसलमानों की जान बचाए, इस वीडियो को शेयर कर नेकी कमाए रमजान में इफ़्तारी की करते हुए खरीददारी आपकी एक गलती से हो सकती है सभी की छुट्टी।’

अब्दुर रजीक ने लिखा , ‘रमजान में मुसलमानों की जान बचाए, इस वीडियो को शेयर कर नेकी कमाए रमजान में इफ़्तारी की करते हुए खरीददारी आपकी एक गलती से हो सकती है सभी की छुट्टी।’

इम्तिआज़ जलील ने एक्स पर लिखा , ‘आम जनता जाग जाओ! इससे आपकी जान को खतरा हो सकता है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को आदेश देने का अनुरोध है कि वह फल पकाने वाले केंद्रों पर छापा मारे, जहां खुलेआम घातक रसायनों और रंगों का इस्तेमाल हो रहा है। साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने का भी अनुरोध है।’

वहीं मुआज रहमानी, आर एच नमक और मजहर खान ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें THE SOCIAL JUNCTION नाम के यूट्यूब चैनल 29 अप्रैल 2024 को अपलोड मिला। चैनल के अबाउट सेक्शन में साफ़ तौर पर बताया गया है कि इस यूट्यूब चैनल पर केवल मनोरंजन और सोशल एक्सपेरिमेंट वीडियो बनाये जाते हैं।

Source: Youtube

THE SOCIAL JUNCTION के यूट्यूब चैनल को खंगाने पर हमें उनके चैनल पर इस प्रकार के कई स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड मिले।

Source: Youtube
दावारमजान महीने में हिंदू ने फल में मिलावट की।
दावेदारTeam Rising Falcons, अब्दुर रजीक, मजहर खान एवं अन्य
निष्कर्षवायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। द सोशल जंक्शन यूट्यूब चैनल ने इसे मनोरंजन और सोशल एक्सपेरिमेंट के लिए बनाया है।

Share