मुसलमानों का पवित्र रमजान का महीना शुरू हो चुका है। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक आदमी को फलों में केमिकल मिलाते देखा जा सकता है। वीडियो में युवक अपना नाम आयुष वर्मा बताता है। दावा किया जा रहा है कि रमजान के महीने में एक हिंदू ने फल में मिलावट की। हालाकिं हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।
Team Rising Falcons नाम के एक्स हैंडल ने वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा , ‘रमजान में मुसलमानों की जान बचाए, इस वीडियो को शेयर कर नेकी कमाए रमजान में इफ़्तारी की करते हुए खरीददारी आपकी एक गलती से हो सकती है सभी की छुट्टी।’
रमजान में मुसलमानों की जान बचाए,
— Team Rising Falcons (@RisingFalcons07) March 2, 2025
इस वीडियो को शेयर कर नेकी कमाए!!
रमजान में इफ़्तारी की करते हुए खरीददारी आपकी एक गलती से हो सकती है सभी की छुट्टी।।#Ramadan #RamadanKareem #Ramadan2025 pic.twitter.com/0oQMM9Ey08
अब्दुर रजीक ने लिखा , ‘रमजान में मुसलमानों की जान बचाए, इस वीडियो को शेयर कर नेकी कमाए रमजान में इफ़्तारी की करते हुए खरीददारी आपकी एक गलती से हो सकती है सभी की छुट्टी।’
रमजान में मुसलमानों की जान बचाए,
— ABDUR RAZIQUE (عبدالرازق) (@ABDURRAZIQ9690) March 2, 2025
इस वीडियो को शेयर कर नेकी कमाए!!
रमजान में इफ़्तारी की करते हुए खरीददारी आपकी एक गलती से हो सकती है सभी की छुट्टी।।#Ramadan #RamadanKareem #Ramadan2025#INDvsNZ#رمضان #MileiEstafador #Trump #サザエさん #مبارك_عليكم_الشهر #سيد_الناس pic.twitter.com/TrJXqQcz7s
इम्तिआज़ जलील ने एक्स पर लिखा , ‘आम जनता जाग जाओ! इससे आपकी जान को खतरा हो सकता है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को आदेश देने का अनुरोध है कि वह फल पकाने वाले केंद्रों पर छापा मारे, जहां खुलेआम घातक रसायनों और रंगों का इस्तेमाल हो रहा है। साथ ही आवश्यक कार्रवाई करने का भी अनुरोध है।’
Common wake up! This could risk your life. Requesting @CMOMaharashtra @Dev_Fadnavis to order the sleeping food and drug administration department to raid fruit ripening centres which are openly using deadly chemicals and colours. Also request @commr_csmc and @CSNCityPolice to… pic.twitter.com/t1qtjMXC9b
— Imtiaz Jaleel (@imtiaz_jaleel) February 28, 2025
वहीं मुआज रहमानी, आर एच नमक और मजहर खान ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल में हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें THE SOCIAL JUNCTION नाम के यूट्यूब चैनल 29 अप्रैल 2024 को अपलोड मिला। चैनल के अबाउट सेक्शन में साफ़ तौर पर बताया गया है कि इस यूट्यूब चैनल पर केवल मनोरंजन और सोशल एक्सपेरिमेंट वीडियो बनाये जाते हैं।

THE SOCIAL JUNCTION के यूट्यूब चैनल को खंगाने पर हमें उनके चैनल पर इस प्रकार के कई स्क्रिप्टेड वीडियो अपलोड मिले।

दावा | रमजान महीने में हिंदू ने फल में मिलावट की। |
दावेदार | Team Rising Falcons, अब्दुर रजीक, मजहर खान एवं अन्य |
निष्कर्ष | वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। द सोशल जंक्शन यूट्यूब चैनल ने इसे मनोरंजन और सोशल एक्सपेरिमेंट के लिए बनाया है। |