सोशल मीडिया में महिला के दो अलग अलग वीडियो वायरल है। एक वीडियो में महिला का कहना है कि उसने मामा के लड़के के साथ शादी कर ली है वहीं दूसरे वीडियो में उसका कहना है कि उसने बच्चे की उम्र के लड़के से शादी की है। इन वीडियो को शेयर कर हिंदू धर्म पर निशाना साधा जा रहा है हालंकि पड़ताल में पता चलता है कि दोनों वीडियो स्क्रिप्रेड हैं।
IND Story’s ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘तीन बच्चों की हिंदू शेरनी यह हिंदू शेरनी ने 11 साल के बच्चे से किया शादी अब अंध भक्तों की दीदी 11 साल के बच्चे शादी करके धर्म का सम्मान बढ़ा रहे हैं ।’
तीन बच्चों की हिंदू शेरनी
— IND Story's (@INDStoryS) August 4, 2024
यह हिंदू शेरनी ने 11 साल के बच्चे से किया शादी
अब अंध भक्तों की दीदी 11 साल के बच्चे शादी करके धर्म का सम्मान बढ़ा रहे हैं ।#हिंदू_राष्ट्र प्रक्रिया शेष पर। #What Reality ya E-magazine #reelsfypシ pic.twitter.com/u2O8pJ0sac
BRK नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘तीन बच्चों की हिंदू शेरनी ने 11 साल के बच्चे से किया शादी अब अंध भक्तों की दीदी 11 साल के बच्चे शादी करके धर्म का सम्मान बढ़ा रहे हैं हिंदू राष्ट्र’
तीन बच्चों की हिंदू शेरनी ने 11 साल के बच्चे से किया शादी
— BRK (@BRKkaiiili) August 4, 2024
अब अंध भक्तों की दीदी 11 साल के बच्चे शादी करके धर्म का सम्मान बढ़ा रहे हैं हिंदू राष्ट्र pic.twitter.com/5VuEMmKlOb
सिमरन ने लिखा, ‘टनाटन की एक और खूबसूरत वीडियो 03 बच्चों की मां ने अपने मामा के 11साल के लड़के से कर ली शादी! मुस्लिम मे मामा चाचा मौसी की लड़की से शादी करते है किंतु टनाटन मे ऐसा नहीं होता अब वक़्त बदल गया अब हिन्दू शेरनिया भी कम नहीं’
टनाटन की एक और खूबसूरत वीडियो
— Simran (@simrandolly913) August 5, 2024
03 बच्चों की मां ने अपने मामा के 11 साल के लड़के से कर ली शादी!
मुस्लिम मे मामा चाचा मौसी की लड़की से शादी करते है किंतु टनाटन मे ऐसा नहीं होता 😂😂😂😂 अब वक़्त बदल गया अब हिन्दू शेरनिया भी कम नहीं है 😂#जयभीम @simrandolly913 pic.twitter.com/yvs6HZ4jR2
टाइगर नाम के एक्स हैंडल ने इसी महिला का एक अन्य वीडियो शेयर कर दावा किया कि इस महिला ने अपने 15 साल के भाई से शादी कर ली।
टनाटन धर्म की महिला धर्म का सम्मान बढ़ाते हुए अपने बच्चे की उम्र से की शादी
— TIGER 🦁 (@TIGER_Ql) August 9, 2024
पत्रकार के पूछने से बच्चा बोल राहा है पापा बनना है
ऐसे चमत्कार सिर्फ टनटन धर्म मे देखने को मिलता है
रिपोस्ट कर के उन अंधभक्त ताक जरूर पहुँचाना जो अपना धर्म को अच्छा दिखाने के लिए मुसलमान को बदनाम करते है pic.twitter.com/fMbzLkd2ID
वहीं मोबिन अंसारी ने लिखा, ‘टनाटन धर्म की महिला धर्म का सम्मान बढ़ाते हुए अपने बच्चे की उम्र से की शादी पत्रकार के पूछने से बच्चा बोल राहा है पापा बनना है ऐसे चमत्कार सिर्फ टनटन धर्म मे देखने को मिलता है’
टनाटन धर्म की महिला धर्म का सम्मान बढ़ाते हुए अपने बच्चे की उम्र से की शादी
— Mobin Ansari (@MobinAn08528363) August 9, 2024
पत्रकार के पूछने से बच्चा बोल राहा है पापा बनना है
ऐसे चमत्कार सिर्फ टनटन धर्म मे देखने को मिलता है @NaziaElahiKhan1 👇pic.twitter.com/CDqlLidn9B
यह भी पढ़ें: मथुरा के गोवेर्धन मंदिर में करोड़ों रुपये की चोरी करने का आरोपी पुजारी नहीं है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की पड़ताल में हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो में दिख रही महिला के इंटरव्यू का वीडियो हमें भारत मंच और क्रांति खबर नाम के दो अलग-अलग यूट्यूब चैनलों पर अपलोड़ मिला। पड़ताल में हमने भारत मंच के रिपोर्टर सिकंदर व क्रांति खबर के रिपोर्टर सुभाष गिरी से बात की। दोनों ही रिपोर्टरों ने बताया कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। वीडियो में दिख रही महिला का सीमा डांसर नाम से एक इंस्टाग्राम पेज है, जहां वह बस व्यूज के लिए इस प्रकार की वीडियो बनाती है।
मिली जानकारी से हमने इंस्टाग्राम पर सीमा सिंह डांसर का प्रोफाइल खंगाला। सीमा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खुद को एक कॉमेडी वीडियो कंटेंट क्रिएटर बताया है। सीमा की प्रोफाइल पर इस प्रकार के कई स्क्रिप्टेड वीडियो पोस्ट हैं।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि हिंदू महिला द्वारा मामा के लड़के से शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसे असल का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।