हिंदी

हिंदू महिला द्वारा मामा के लड़के से शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया में महिला के दो अलग अलग वीडियो वायरल है। एक वीडियो में महिला का कहना है कि उसने मामा के लड़के के साथ शादी कर ली है वहीं दूसरे वीडियो में उसका कहना है कि उसने बच्चे की उम्र के लड़के से शादी की है। इन वीडियो को शेयर कर हिंदू धर्म पर निशाना साधा जा रहा है हालंकि पड़ताल में पता चलता है कि दोनों वीडियो स्क्रिप्रेड हैं।

IND Story’s ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘तीन बच्चों की हिंदू शेरनी यह हिंदू शेरनी ने 11 साल के बच्चे से किया शादी अब अंध भक्तों की दीदी 11 साल के बच्चे शादी करके धर्म का सम्मान बढ़ा रहे हैं ।’

BRK नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘तीन बच्चों की हिंदू शेरनी ने 11 साल के बच्चे से किया शादी अब अंध भक्तों की दीदी 11 साल के बच्चे शादी करके धर्म का सम्मान बढ़ा रहे हैं हिंदू राष्ट्र’

सिमरन ने लिखा, ‘टनाटन की एक और खूबसूरत वीडियो 03 बच्चों की मां ने अपने मामा के 11साल के लड़के से कर ली शादी! मुस्लिम मे मामा चाचा मौसी की लड़की से शादी करते है किंतु टनाटन मे ऐसा नहीं होता अब वक़्त बदल गया अब हिन्दू शेरनिया भी कम नहीं’

टाइगर नाम के एक्स हैंडल ने इसी महिला का एक अन्य वीडियो शेयर कर दावा किया कि इस महिला ने अपने 15 साल के भाई से शादी कर ली।

वहीं मोबिन अंसारी ने लिखा, ‘टनाटन धर्म की महिला धर्म का सम्मान बढ़ाते हुए अपने बच्चे की उम्र से की शादी पत्रकार के पूछने से बच्चा बोल राहा है पापा बनना है ऐसे चमत्कार सिर्फ टनटन धर्म मे देखने को मिलता है’

यह भी पढ़ें: मथुरा के गोवेर्धन मंदिर में करोड़ों रुपये की चोरी करने का आरोपी पुजारी नहीं है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल में हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो में दिख रही महिला के इंटरव्यू का वीडियो हमें भारत मंच और क्रांति खबर नाम के दो अलग-अलग यूट्यूब चैनलों पर अपलोड़ मिला। पड़ताल में हमने भारत मंच के रिपोर्टर सिकंदर व क्रांति खबर के रिपोर्टर सुभाष गिरी से बात की। दोनों ही रिपोर्टरों ने बताया कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड है। वीडियो में दिख रही महिला का सीमा डांसर नाम से एक इंस्टाग्राम पेज है, जहां वह बस व्यूज के लिए इस प्रकार की वीडियो बनाती है।

मिली जानकारी से हमने इंस्टाग्राम पर सीमा सिंह डांसर का प्रोफाइल खंगाला। सीमा ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर खुद को एक कॉमेडी वीडियो कंटेंट क्रिएटर बताया है। सीमा की प्रोफाइल पर इस प्रकार के कई स्क्रिप्टेड वीडियो पोस्ट हैं।

Source: Instagram

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि हिंदू महिला द्वारा मामा के लड़के से शादी का वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसे असल का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading फैक्ट चैक हिंदू महिला

This website uses cookies.