अन्य

स्कूल जाती लड़की के अपहरण का वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर स्कूल जाती एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार का वीडियो वायरल है। वीडियो में बाइक से आये दो लड़कों को लकड़ी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए देखा जा सकता है। इसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि मोदी के गुंडाराज में कोई भी सुरक्षित नहीं, स्कूल जाती लड़कियों का अपहरण हो रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड निकला।

फेक न्यूज़ पेडलर कविता यादव ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इस देश में कोई भी सुरक्षित नहीं है। पूर्ण अराजकता। स्कूल जाने वाली लड़कियों का अपहरण किया जा रहा है जबकि पुलिस और प्रशासन कहीं नजर नहीं आ रहा है। मोदी का गुंडाराज…’

मनीष कुमार ने लिखा, ‘उपरोक्त वीडियो किसी जगह है मुझे नही मालून हैं लेकिन बहुत दुःखद है एक लड़की के साथ इस तरह का व्यवहार इन दरिन्दों पे कार्यवाही होनी चाहिए’

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ ने लिखा, ‘उपरोक्त वीडियो किसी जगह है मुझे नही मालून एक लड़की के साथ लड़के इस तरह का व्यवहार खुलेआम बुरी तरह छेड़छाड़ इन दरिन्दों ने दरिंदगी की हद पार कर दी’

क्राइम रिपोर्टर जनाब खान ने लिखा, ‘उपरोक्त वीडियो किसी जगह है मुझे नही मालून एक लड़की के साथ लड़के इस तरह का व्यवहार खुलेआम बुरी तरह छेड़छाड़ इन दरिन्दों ने दरिंदगी की हद पार कर दी’

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने मंदिर में पूजा पाठ की इसीलिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने उसे धोया? यह दावा गलत है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च किया। इस दैरान यह वीडियो हमें officialnaveenjangra (नवीन जांगड़ा) नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 26 अक्टूबर 2023 को अपलोड मिला।

नवीन जांगड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर हमें पता चला कि वह एक वीडियो क्रिएटर हैं, जो मोरंजन के लिए वीडियो बनाते हैं। उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर इस प्रकार के कई स्क्रिप्टेड वीडियो मौजूद हैं।

Source: Instagram

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading Video of kidnapping of school girl is scripted फैक्ट चैक वीडियो स्कूल जाती एक लड़की के साथ दुर्व्यवहार

This website uses cookies.