मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर थम चुका है। 17 नवंबर को वोटिंग होनी है। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती का एक वीडियो वायरल है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के कांग्रेस के दूसरे खड़े किए जाने वाले उम्मीदवार को हराने के लिए बीएसपी अपनी पूरी ताकत लगा देगी। इसके लिए चाहे पार्टी को बीजेपी उम्मीदवार को ही अपना वोट क्यों न देना पड़ जाए तो भी देंगे। हालाँकि हमारी पड़ताल में पता चलता है कि यह वीडियो पुराना और एडिटेड है।
सपा नेता यसर शाह ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘दलितों के यक़ीन का गाला घोंट कर उनके दिये वोट को अपने भाइयों पर न्योछावर करने का प्रयास करती कुमारी मायावती। अपनी क़ौम से विश्वासघात का इससे बड़ा उदाहरण आपको शायद ही कहीं और मिलेगा।’
दलितों के यक़ीन का गाला घोंट कर उनके दिये वोट को अपने भाइयों पर न्योछावर करने का प्रयास करती कुमारी मायावती।
— Yasar Shah (@yasarshah_SP) November 16, 2023
अपनी क़ौम से विश्वासघात का इससे बड़ा उदाहरण आपको शायद ही कहीं और मिलेगा। pic.twitter.com/hmid9kH7ku
संचित ने लिखा, ‘कॉंग्रेस पार्टी द्वारा किए गये अपमान से आहत बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने वोटरों के लिए जारी की अपील। मध्यप्रदेश में कॉंग्रेस को हराने में ना छोड़े कोई कोर कसर, वोट बर्बाद करने से बेहतर है BJP को दे दें वोट – सुश्री मायावती’
कॉंग्रेस पार्टी द्वारा किए गये अपमान से आहत बसपा सुप्रीमों मायावती ने अपने वोटरों के लिए जारी की अपील।
— ꜱᴀɴᴄʜɪᴛ (@sanchit_gs) November 15, 2023
मध्यप्रदेश में कॉंग्रेस को हराने में ना छोड़े कोई कोर कसर, वोट बर्बाद करने से बेहतर है BJP को दे दें वोट – सुश्री मायावती pic.twitter.com/LcqX9aWMxa
वहीं बीजेपी नेता डॉ. ऋचा राजपूत ने लिखा, ‘2016 के बाद से अधिकांश विपक्षी राजनेताओं से लाख गुना बेहतर रही है सुश्री मायावती जी’
2016 के बाद से अधिकांश विपक्षी राजनेताओं से लाख गुना बेहतर रही है सुश्री मायावती जी … pic.twitter.com/hoo8Zn0tm1
— Dr. Richa Rajpoot (@doctorrichabjp) November 16, 2023
इसे भी पढ़िए: संत कबीर की समाधि स्थल पर चादर चढ़ाने का पीएम मोदी का पुराना वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल
फैक्ट चेक
पड़ताल में हमने सबसे पहले वायरल वीडियो से सम्बंधित दावे को गूगल पर सर्च किया तो हमे ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके आबाद वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर प्रतीत हो रहा है कि इसमें कुछ जगह कट और जर्क लगाया गया है। हमने वीडियो के कीफ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया तो 29 अक्टूबर 2020 को न्यूज़ एजेंसी ANI इससे मिलता-जुलता वीडियो मिला। इस वीडियो में मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी के दूसरे उम्मीदवार को हराने के लिए भविष्य में होने वाले यूपी एमएलसी चुनावों में बीजेपी या किसी भी पार्टी के उम्मीदवार को वोट देगी। उन्होंने कहा, ‘कोई भी पार्टी उम्मीदवार, जो सपा के दूसरे उम्मीदवार पर हावी होगा, उसे निश्चित रूप से सभी बसपा विधायकों का वोट मिलेगा।’ वायरल वीडियो में किये गए दावे से उलट ANI के इस ट्वीट में मध्य प्रदेश के बजाय UP MLC चुनाव का ज़िक्र है।
#WATCH BSP Chief Mayawati says that her party will vote for BJP or any party's candidate in future UP MLC elections, to defeat Samajwadi Party's second candidate.
— ANI (@ANI) October 29, 2020
"Any party candidate, who'll be dominant over SP's 2nd candidate, will get all BSP MLAs' vote for sure," she said. pic.twitter.com/ki4W6ZAwgE
इसके बाद हमे 2 नवंबर 2020 को द हिंदू की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली जिसके मुताबिक मायावती ने एमएलसी चुनाव में सपा को हराने के लिए भाजपा उम्मीदवार को वोट देने वाले बयान पर अपनी सफाई दी। उन्होंने कहा है कि वह भाजपा के साथ गठबंधन करने के बजाए संन्यास लेना पसंद करेंगी।
वहीं मायावती ने एक्स पर अपने इस वायरल वीडियो को फर्जी बताया है। उन्होंने एक्स पर तीन पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एमपी, छत्तीसगढ़, राजस्थान आदि में मतदान पूर्व ’चाहे भाजपा जीत जाए किन्तु कांग्रेस को नहीं जीतना चाहिए’ जैसा विशुद्ध गलत व फर्जी वीडियो का कांग्रेस द्वारा प्रचारित करना दुर्भाग्यपूर्ण व उनकी हताशा का प्रतीक। यह षडयंत्र बीएसपी की मजबूत स्थिति को देखते हुए है। लोग सावधान रहें। कांग्रेस का इन राज्यों में अति-मिथ्या प्रचार जारी है, जबकि बीएसपी द्वारा चुनावी सभाओं में लोगों से वोट देने तथा विरोधी पार्टियों के साम, दाम, दण्ड, भेद आदि हथकण्डों से सावधान रहने की अपील की गयी, जो पार्टी की मजबूत स्थिति को देखते हुए कांग्रेस की बौखलाहट से स्पष्ट है। अब जबकि मतदान नजदीक है विरोधी पार्टियों में भी खासकर कांग्रेस द्वारा, भाजपा से मजबूती से लड़ने के बजाय, बीएसपी विरोधी अपनी पुरानी नापाक हरकतों व साजिशों को जारी रखना घोर अनुचित व दुर्भाग्यपूर्ण, जिससे लोग सावधान रहें तथा चुनाव आयोग भी इसका समुचित संज्ञान ले।’
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि मायावती का वायरल पुराना और वीडियो एडिटेड है। इस वीडियो की शुरुआत में ‘मध्य प्रदेश’ वाली आवाज जोड़ी गई है और बीच में भी कट लगाया गया है।
दावा | मायावती ने मध्य्प्रदेश में बीजेपी को वोट देने की अपील की |
दावेदार | यसर शाह, सचित व डॉ. ऋचा राजपूत |
फैक्ट | झूठा व एडिटेड |