अन्य

भक्त से मजाक करते हुए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का वीडियो भ्रामक दावे के साथ वायरल

बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का एक वीडियो जमकर वायरल है, जिसमें वह जमीन पर बैठकर एक व्यक्ति से बात करते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने शराब पी रखी है। हालांकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

वाजिद खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘बागेश्वर वाले बाबा दारू पीने के बाद जब अपनी पर्ची निकाली।। हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले बागेश्वर बाबा ने कबूला हरामी है।’

नेशन मुस्लिम नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘बागेश्वर वाले बाबा दारू पीने के बाद जब अपनी पर्ची निकाली।। हिन्दू राष्ट्र बनाने वाले बागेश्वर बाबा ने कबूला हरामी है।। बड़ी मेहनत के बाद मैंने बाबा की पर्ची निकाला है। पोस्ट कॉपी नहीं करें जितना हो सके RE-POST जरूर करें !!’

वहीं मोहम्मद आज़ाद ने भी इसी दावे के साथ इस वीडियो को शेयर किया है।

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमें कुछ कीवर्ड कि मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 16 मार्च 2022 को बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसका टाइटल “भक्त और भगवान का अद्भुत मिलन…अलबेले है हमारे सरकार….@BageshwarDhamSarkar” है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री रात के 11 बजे अचानक दरबार छोड़ कर अपने एक भक्त से मिलने निकल गए। कुछ दूर जाने के बाद वह 90 किलोमीटर दूर से पैदल चलकर आये एक बुजुर्ग व्यक्ति से मिले और जमीन पर बैठकर उससे बात करने लगे। हैरान की बात यह थी कि उस बुजुर्ग ने कभी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को नहीं देखा था, बस उनका नाम सुन रखा था। यह बात जानने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बुजुर्ग व्यक्ति से मजाक करते हुए उसे बागेश्वर धाम जाने से मन किया और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को फ्रॉड बताया।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में स्पष्ट है कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा शराब पीने का दावा झूठा है।

दावा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने शराब पी
दावेदार वाजिद खान, मोहम्मद आजाद व नेशन मुस्लिम
फैक्ट भ्रामक

Share
Tags: Fake News Misleading Pandit Dhirendra Krishna Shastri पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने शराब पी फैक्ट चैक बागेश्वर धाम

This website uses cookies.