सोशल मीडिया पर अभिनेता पंकज त्रिपाठी का एक वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में वह एक मूंगफली विक्रेता के किरदार में नजर आ रहे हैं और भाजपा को वोट न करने की अपील कर रहे हैं। हालंकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।
AAP उत्तर प्रदेश के आधिकारिक एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘BJP वालों को कहें- “मैं मूर्ख नहीं हूं…”‘
अरविंद केजरीवाल नाम के आप समर्थक ने लिखा, ‘BJP वालों को कहें- “मैं मूर्ख नहीं हूं…”‘
मिथिलेश साहू ने लिखा, ‘BJP वालों को कहें- “मैं मूर्ख नहीं हूं…”‘
राजेश शर्मा ने लिखा, ‘BJP वालों को कहें- “मैं मूर्ख नहीं हूं…”‘
वहीं रविंदर नदोरी ने लिखा, ‘अगर भाजपा के लोग कोई लालच दें तो कहें- “मैं मूर्ख नहीं हूं…”‘
यह भी पढ़ें: सेंट्रल बार वाराणसी के पूर्व उपाध्यक्ष की तस्वीर भ्रामक दावे के साथ वायरल
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के अलग-अलग कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 23 सितंबर 2023 को UPI-NPCI के आधिकारी एक्स हैंडल पर पोस्ट मिला। इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी एक एड फिल्म के माध्यम से लोगों को किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने और UPI पिन साझा न करने की सलाह दे रहे हैं। इस पूरे वीडियो में पंकज त्रिपाठी ने कहीं भी भजपा को वोट न देने की अपील नहीं की है।
दावा | पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट न करने की अपील की। |
दावेदार | आप उत्तर प्रदेश, मिथिलेश साहू, राजेश शर्मा व अन्य |
निष्कर्ष | पंकज त्रिपाठी का यह वीडियो एडिटेड है। असल में यह लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड के प्रति जागरूक करने के लिए UPI की तरफ से बनाई गई एक एड फिल्म है, जिसपर पंकज त्रिपाठी की आवाज को डब करके डायलोग अलग से जोड़े गए हैं। |
This website uses cookies.