देश के पांच राज्यों में चुनावी मौसम के बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो तेजी से वायरल है। इस वीडियो में पीएम मोदी एक समाधि स्थल पर चादर डालते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में अजान की आवाज सुनाई दे रही है। इस वीडियो के साथ लोग दावा कर रहे हैं कि पीएम ने मस्जिद में गए थे। हालाँकि पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
फेक न्यूज़ पेडलर सदफ आफरीन ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘भक्तो देख रहे हो ना?? हमारे Secular नेता मज़ार में चादर चढ़ाते हुए, सर झुका कर नमन करते हुए! अद्भुत दृश्य!’
प्रोपोगेंडा पत्रकार दिनेश कुमार ने लिखा, ‘बहुत देर हो गयी आते आते’
कांग्रेस नेता विजय प्रताप यादव ने लिखा, ‘हैरान हूँ गालिब तुम्हें मस्जिद में देख कर ऐसा भी क्या हुआ कि खुदा याद आ गया।’
इसके अलावा कांग्रेस समर्थक संदीप सिंह ने भी वीडियो को शेयर किया है।
इसे भी पढ़िए: साधु-संतों ने मध्यप्रदेश में बीजेपी को 50 सीटों पर सिमटने की बात कही? वायरल वीडियो एडिटेड है
पड़ताल में हमने देखा कि वायरल वीडियो में न्यूज एजेंसी ANI का लोगो लगा हुआ है। इसके बाद कुछ कीवर्ड की मदद से वायरल हमें ANI के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 28 जून 2018 को अपलोड मिला। इस वीडियो में बताया गया है कि पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में संत कबीर समाधि स्थल का दौरा किया। वहीं इस वीडियो में कहीं भी अजान की आवाज नहीं सुनाई दे रही है।
वहीं PMO India के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी यह वीडियो 28 जून 2018 को अपलोड किया गया है जिसमें बताया गया है कि पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में संत कबीर को उनकी 500वीं पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस वीडियो में स्थल का नाम ‘सद्गुरु कबीर समाधि मंदिर -मगहर धाम’ लिखा हुआ है।
इस सम्बन्ध में हमे NDTV की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी ने योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के मगहर शहर में संत कबीर दास की समाधि का दौरा किया था। संत कबीर दास की 500 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर पीएम मोदी ने कबीर दास की समाधि पर चादर और फूल चढ़ाए और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी द्वारा मजार पर चादर चढ़ाने का वीडियो पांच साल पुराना है। वहीं बैकग्राउंड में अजान की आवाज एडिटेड है। इस वीडियो को भ्रामक दावे और दुष्प्रचार की मंशा से शेयर किया जा रहा है।
दावा | पीएम मोदी ने मस्जिद में मजार पर चढ़ाई चादर |
दावेदार | सदफ आफरीन, संदीप सिंह व अन्य |
फैक्ट | भ्रामक |
This website uses cookies.