संसद में मॉनसून सत्र जारी है। इस दौरान पीएम मोदी द्वारा संसद में दिए गए भाषण का एक छोटा सा वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल से हमने जो स्पीड पकड़ी है उससे मुंह काला हो गया है, हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो एडिटेड निकला।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमने पिछले दस साल में जो स्पीड पकड़ी है, हमारा ‘मुँह काला’ !!!???? नरेंद्र मोदी’
हमने पिछले दस साल में जो स्पीड पकड़ी है, हमारा ‘मुँह काला’ !!!????
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 2, 2024
नरेंद्र मोदी
🙄🙄🙄😂🤣😂 pic.twitter.com/B4AQAsiHYJ
नरूंदर ने लिखा, ‘मुकाबला “मुह कला” हो गया..’
Mukabala "Muh Kala" Ho Gaya.. pic.twitter.com/nm7cIxHWNF
— Narundar (@NarundarM) July 2, 2024
निम्मो ताई नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘ऐसा काम ही क्योँ करना जिससे मुह कला करना पड़े’
Aise kaam hi kyu karne ki muh kala karna padhe 😂😂 pic.twitter.com/aP62rjrTSh
— Nimo Tai (@Cryptic_Miind) July 2, 2024
साक्षी ने लिखा, ‘कहना क्या चाहते है ? हमने पिछले दस साल में जो स्पीड पकड़ी है, हमारा ‘मुँह काला’ !!!’
कहना क्या चाहते है ?
— Sakshi (@ShadowSakshi) July 2, 2024
हमने पिछले दस साल में जो स्पीड पकड़ी है, हमारा ‘मुँह काला’ !!! 😭 pic.twitter.com/qvzOaXxrWp
वहीं इसके अलावा सुरभि, शिवराज यादव, जैक, अपूर्व और Amockxi FC जैसे कई एक्स हैंडल ने इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: भगवान लड्डू गोपाल की प्रतिमा को नॉनवेज खिलाने का दावा गलत है
फैक्ट चेक
दावे की पड़ताल में पीएम मोदी के भाषण का यह वीडियो हमें उनके आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड़ मिला। वीडियो में ठीक 45:28 मिनट पर पीएम मोदी ने कहा, “आदरणीय सभापति जी, आज भारत के लक्ष्य बहुत विराट है। और आज भारत को एक ऐसी स्तिथि में 10 साल में पहुंचाया है कि हमें खुद से ही स्पर्धा करनी है। हमें ही अपने पुराने रिकॉर्ड तोड़ने हैं..और नेक्स्ट लेवल पर हमें हमारी विकास यात्रा को ले जाना है। 10 वर्षों में भारत विकास की जिस ऊंचाई पर पहुंचा है वो हमारी प्रतिस्पर्धा का एक बेंचमार्माक बन चुका का है। पिछले 10 साल में हमने जो स्पीड पकड़ी है…अब हमारा ‘मुकाला’…अब हमारा मुकाबला उसी स्पीड को और स्पीड में ले जाने का है।“
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में हमारा ‘मुँह काला’ नहीं कहा था। पीएम ने मुकाला शब्द कहा जिसके बाद उसे सही करते हुए मुकाबला बोला। उनके इसी हिस्से को एडिट कर वायरल किया गया है