अन्य

पीएम मोदी का इंटरव्यू स्क्रिप्टेड होता है….राजदीप सरदेसाई का यह वीडियो एडिटेड है

लोकसभा चुनाव का छठा फेज 25 मई को संपन्न हो गया। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में पहुँच गया है। इस बीच लल्लनटॉप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में राजदीप सरदेसाई ने हिमांशु मिश्रा से पुछा कि मैंने प्रियंका गांधी का इंटरव्यू लिया और उन्होंने मुझे स्क्रिप्टेड सवाल नहीं दिए लेकिन प्रधानमंत्री का जब इंटरव्यू होता है तो सवाल पहले देने पड़ते हैं या नहीं? सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी का इंटरव्यू स्क्रिप्टेड होता है।

काविश अजीज ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रधानमंत्री का जब इंटरव्यू होता है तो सवाल पहले देने पड़ते हैं या नहीं’

संदीप चौधरी कमेंट्री ने लिखा, ‘मैंने प्रियंका गांधी का इंटरव्यू लिया और उन्होंने मुझे स्क्रिप्टेड सवाल नहीं दिए लेकिन प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कर सकते – राजदीप सरदेसाई’

जीतू बुरड़क ने लिखा, ‘मैंने प्रियंका गांधी का इंटरव्यू लिया और उन्होंने मुझे स्क्रिप्टेड सवाल नहीं दिए लेकिन प्रधानमंत्री ऐसा नहीं कर सकते – राजदीप सरदेसाई’

ध्रुव राठी नाम के पैरोडी एक्स हैंडल ने लिखा, ‘वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने प्रियंका गांधी और नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू का अंतर बताया।’

यह भी पढ़ें: चुनाव नतीजे से पहले मनोज तिवारी के हार मान लेने का वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल करने के लिए हमने दी लल्लनटॉप के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो देखा। वीडियो में ठीक 33:10 मिनट पर वायरल क्लिप को देखा जा सकता है। राजदीप सरदेसाई ने पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार हिमांशु मिश्रा से पुछा कि मैंने प्रियंका गांधी का इंटरव्यू लिया और उन्होंने मुझे स्क्रिप्टेड सवाल नहीं दिए, लेकिन प्रधानमंत्री का जब इंटरव्यू होता है तो सवाल पहले देने पड़ते हैं या नहीं?

इसके जवाब में हिमांशु मिश्रा ने कहा कि प्रोटोकॉल यह होता है कि मुझे एक कॉल आया मंगलवार को यहाँ पर इंटरव्यू है आपको कोआर्डिनेट किया जायेगा। इसके बाद इंटरव्यू के लिए मैं वाराणसी से पटना गया…वहां अपना कैमरा सेटअप किया। प्रधानमंत्री आये और उन्होंने कहा अपना इंटरव्यू शुरू करो…इंटरव्यू खत्म हुआ…उन्होंने हाथ मिलाया और चले गए। जहां तक राजदीप सवाल भेजने की बात करते हैं तो इससे पहले मैंने 2009, 2012, 2019 और अभी एक प्रधानमंत्री का इंटरव्यू लिया है। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि कोई सवाल नहीं भेजना पड़ता है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू के स्क्रिप्टेड होने का दावा झूठा है। वीडियो में आगे पीएम मोदी का इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार हिमांशु मिश्रा ने स्पष्ट रूप से बताया है कि प्रधानमंत्री के इंटरव्यू से पहले कोई सवाल नहीं भेजना पड़ता है।

Share
Tags: BJP government Congress Fact Check Is PM Modi's interview scripted PM Modi इंटरव्यू पीएम मोदी फैक्ट चैक राजदीप सरदेसाई लोकसभा चुनाव स्क्रिप्टेड

This website uses cookies.