अन्य

सीरिया के एयर स्ट्राइक का वीडियो इजरायल-हमास संघर्ष से जोड़कर वायरल

इजरायल और हमास के बीच बीते सात दिनों से संघर्ष जारी है। इजरायल गाजा पट्टी पर लगातार बमबारी कर रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल है, जिसमें विमानों को एयर स्ट्राइक बमबारी करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि इजरायल फिलिस्तीन में घरों में बमबारी कर रहा है हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत निकला।

हरीम शाह नाम की यूजर ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘इजरायल के विमानों ने गाजा में फ़िलिस्तीनी घरों पर बमबारी जारी रखी है।’

फ्री फिलिस्तीन नाम के अकाउंट ने लिखा, ‘इजरायल के विमानों ने गाजा में फिलिस्तीनी घरों पर बमबारी जारी रखी है।’

वहीं मुबाशिर बिलाल नाम के एक्स अकाउंट ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: बच्चे की पुरानी तस्वीर इजराइल-हमास संघर्ष से जोड़कर वायरल 

फैक्ट चेक

इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कि फ्रेम को गूगल लेंस पर सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें The Telegraph के यूट्यूब चैनल पर मिली, जिसे 19 मई 2013 को अपलोड किया गया था। वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक वीडियो में सीरिया के हवाई हमले को दिखाया गया है।

इसके अलावा यह वीडियो ‘ऑन डिमांड न्यूज़’ नाम के एक अन्य यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 19 मई 2013 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के टाइटल में लिखा है, ‘सीरियाई हमलावर ने एक शहर पर विनाशकारी हवाई हमला किया।’

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि यह वीडियो मौजूदा इजरायल-हमास की जंग से नहीं जुड़ा है, बल्कि साल 2013 में सीरिया के एयर स्ट्राइक वीडियो है

दावाइजरायल ने गाजा में फिलिस्तीनी घरों पर की बमबारी
दावेदारहरीम शाह, फ्री फिलिस्तीन और मुबाशिर बिलाल
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: इजरायल से नहीं लड़ने जा रहे मिस्र के लोग, वीडियो दो साल पुराना है

Share
Tags: Fact Check Israel Hamas conflict Israel Palestine War Misleading syrian इजरायल इजरायल-हमास संघर्ष

This website uses cookies.