Home अन्तर्राष्ट्रीय टूटी सड़क से पानी रिसने का वायरल वीडियो भारत का नहीं है
अन्तर्राष्ट्रीयअन्यहिंदी

टूटी सड़क से पानी रिसने का वायरल वीडियो भारत का नहीं है

Share
Share

सोशल मीडिया पर एक टूटी सड़क का वीडियो वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क से पानी रिस रहा है। सोशल मीडिया पर इसे भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

ध्रुव राठी पैरोडी ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ये टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जानी चाहिए यह टेक्नोलॉजी हमारे परम् पूज्य मोदी जी की खोज है किसी ने इस महान ब्यक्ति को #नीच कहा था मै इसका कड़ी निंदा करता हु’

कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने लिखा, ‘जन्म दिवस पर सड़क फाड़ विकास की बधाई हो साहेब’

एके स्टॅलिन ने लिखा, ‘मोदी जी की नयी टेक्नोलॉजी’

वहीं सपा नेता आईपी सिंह, हरमनप्रीत कौर, नितीश पटेल, सतेंद्रे और हस्ती मल मीना ने भी इसे भारत का बताकर शेयर किया है।

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने उस वीडियो का फ्रेम रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान वायरल वीडियो से जुड़ी जानकारी हमें 12 सितम्बर 2024 को प्रेन्सा लिब्रा नाम की एक स्पेनिश भाषा में प्रकाशित रिपोर्ट में मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो सेंट्रल अमेरिका में स्थित ग्वाटेमाला देश के विला नुएवा शहर का है। जहां राष्ट्रीय मार्ग CA-9 पर भारी बारिश के कारण सड़क के नीचे की जल निकासी प्रणाली में पानी भरने से सड़क पर गड्ढा बन गया और वहां से पानी रिसने लगा।

Source: Prensa Libra
दावा सड़क से पानी रिसने का वीडियो भारत का है।
दावेदार ध्रुव राठी पैरोडी, सुरेन्द्र राजपूत, एके स्टॅलिन व अन्य
निष्कर्षयह वीडियो ग्वाटेमाला देश के विला नुएवा शहर का है। इसे भारत का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share