अन्तर्राष्ट्रीय

भारत में अमेरिकी महिला के साथ बदसलूकी का दावा गलत, वायरल वीडियो बांग्लादेश का है

सोशल मीडिया पर एक महिला के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल है। वायरल वीडियो में कुछ युवकों को रिक्शे में बैठी विदेशी महिला को परेशान करते हुए देखा जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि भारत में अमेरिकी महिला के साथ दुर्व्यवहार किया गया। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

वंदना सोनकर ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ये वीडियो देख रहे हो विदेश से आए मेहमान का कितना अपमान किया जा रहा है। क्या यही है विदेश में भारत का डंका??’

ऐजाज खान ने लिखा, ‘ये वीडियो देख रहे हो विदेश से आए मेहमान का कितना अपमान किया जा रहा है। क्या यही है विदेश में भारत का डंका??’

वहीं दिव्या कुमारी ने लिखा, ‘बहुत गलत बात है मेहमानों के साथ ऎसी गलत हरकते ओर नारा भी किसका लग रहा है सुनो..’

यह भी पढ़ें: शंकराचार्य निश्चलानन्द सरस्वती द्वारा दलित नेता के साथ जातिगत भेदभाव का दावा झूठा है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें 30 सितंबर 2024 को jist news के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट मिला। जिसके मुताबिक यह वीडियो बांग्लादेश का है, जहां अभिनेत्री मिष्टी सुबास को बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना का जन्मदिन मनाने पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ा।

पड़ताल में हमें इस मामले से सम्बंधित Daily Inqilab नाम की एक बंगलादेशी मीडिया रिपोर्ट मिली। जिसके मुताबिक अभिनेत्री मिष्टी सुबास पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना के 78वें जन्मदिन का जश्न मनाने के लिए ढाका विश्वविद्यालय के छात्र-शिक्षक केंद्र (टीएससी) में केक के साथ दिखाई दीं। मिष्टी सुबास ने कहा कि मैं अपनी नेता शेख हसीना के जन्मदिन का केक काटने के लिए टीएससी आई थी। क्योंकि इसी स्थान पर उसका अपमान हुआ था। जहां उनका अपमान हुआ है, वहां मैं उनका सम्मान करने आई हूं।’

दावा भारत में अमेरिकी महिला के साथ हुई बदसलूकी।
दावेदार दिव्या कुमारी, वंदना सोनकर व अन्य
निष्कर्ष वायरल वीडियो बांग्लादेशी अभिनेत्री मिष्टी सुबास का है, जिन्हें 30 सितंबर 2024 को ढाका विश्वविद्यालय में शेख हसीना के 78वें जन्मदिन का जश्न मनाने के दौरान परेशान किया गया था। इसे भारत का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: Fake News Misleading अमेरिकी महिला फैक्ट चैक बांग्लादेश भारत वायरल वीडियो

This website uses cookies.