Home अन्य वायरल वीडियो ओडिशा में कांग्रेस की रैली का नहीं है
अन्यराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

वायरल वीडियो ओडिशा में कांग्रेस की रैली का नहीं है

Share
Share

लोकसभा चुनाव में तीन चरणों की वोटिंग हो गई है। अब 13 मई को चौथे चरण के लिए 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होगा। इस बीच सोशल मीडिया पर कांग्रेस समर्थकों द्वारा एक रैली की वीडियो शेयर कर परिवर्तन का दावा किया जा रहा है। यह रैली उड़ीसा की बताई जा रही है, जिसमें भारी भीड़ को देखा जा सकता है। हालंकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।

कांग्रेस समर्थक शेहनाज ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘परिवर्तन तय है। ऐतिहासिक रैली ओरिसा में।’

शक्ति कुमार मेहता ने लिखा, ‘देश में परिवर्तन की लहर चल रही है, यह दृश्य उड़ीसा का है।’

यह भी पढ़ें: ‘राहुल गांधी भारतीय राजनीति के नायक है….’ लालकृष्ण आडवाणी का यह बयान फर्जी है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के स्क्रीनशॉट को रिवर्स सर्च किया। इस दैरान यह वीडियो हमें 11 मार्च 2024 को Zee News के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। जिसके मुताबिक यह रैली आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की है। वीडियो के टाइटल में लिखा है, ‘Jagan Mohan on BJP-TDP: आंध्र की एक रैली में बीजेपी-टीडीपी पर क्यों भड़क गए जगन मोहन?’ वीडियो में ठीक 19 सेकंड पर रैली को देखा जा सकता है। खबर में बताया गया है कि बापटला में एक बड़ी रैली में जगन मोहन रेड्डी ने बीजेपी और चंद्रबाबू नायडू पर जमकर हमला बोला।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि उड़ीसा में कांग्रेस की रैली का बताकर शेयर किया जा रहा वीडियो भ्रामक है। असल में यह वीडियो आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी की रैली का है।

Share