Home हिंदी पीयूष गोयल की जनसभा में खाली कुर्सियों का दावा भ्रामक
हिंदी

पीयूष गोयल की जनसभा में खाली कुर्सियों का दावा भ्रामक

Share
Share

कुछ दिन पहले मोढ़ेरा में PM मोदी की जनसभा में खाली कुर्सियों का फर्जी दावा करने के बाद आम आदमी पार्टी दिल्ली ने 15 अक्टूबर 2022 को एक वीडियो क्लिप शेयर कर, फिर से एक ऐसा ही दावा किया है, जिसमें कहा गया है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की जनसभा में कुर्सियां खाली पड़ी हैं।

शेयर की गई वीडियो क्लिप के दाई ओर ऊपर GSTV न्यूज मीडिया का लोगो है। GSTV के यूट्यूब चैनल पर छानबीन करने पर हमें एक छोटा सा वीडियो क्लिप मिला जो कि गुजरात गौरव यात्रा के दौरान का है। इस वीडियो में GSTV ने बीजेपी के आयोजन व्यवस्था की आलोचना की और दावा किया कि वहाँ खाली कुर्सियां थीं।

स्त्रोत – यूट्यूब

AAP द्वारा शेयर की गई 45 सेकंड की वीडियो क्लिप संदिग्ध लग रही थी क्योंकि इस विडियो क्लिप में तीन अलग अलग इवेंट थे जो कि सही क्रम में नहीं थे। वीडियो के पहले के 11 सेकंड में कार्यक्रम के स्पीकर को माइक पर बोलते सुना जा सकता है, फिर 11सेकंड से 25 सेकंड के बीच पीयूष गोयल जनता को संबोधित करते नजर आ रहे हैं तथा अंत के हिस्से में स्पीकर पीयूष गोयल का स्वागत करते दिख रहे हैं।

फैक्ट चैक

साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पांच साल की गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेहसाणा जिले के बहुचाराजी मंदिर से की थी। इस यात्रा में कुल 5 यात्रा शमिल होगी जो विभिन्न गुजराती मंदिरों से शुरू होकर विभिन्न मंदिरों पर समाप्त होगी।

GSTV और AAP ने जो वीडियो क्लिप शेयर किया है वह गुजरात गौरव यात्रा के दौरान की एक जनसभा का है जिसमें केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। AAP द्वारा शेयर किए गए वीडियो के 11 सेकंड के बाद पीयूष गोयल कहते हुए सुना जा सकता है, “मंच पर उपस्थित माननीय मोहन भाई”। पीयूष गोयल द्वारा बोले गए इन्हीं शब्दों का इस्तेमाल कर हमनें यूट्यूब पर पड़ताल की।

पीयूष गोयल की आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 14 अक्टूबर 2022 को अपलोड किया गया 14:35 मिनट का वीडियो मिला। इस वीडियो की शुरुआत में 9 सेकंड से आगे के हिस्से में पीयूष गोयल को यह कहते हुए सुने जा सकते हैं, ” मंच पर उपस्थित माननीय मोहन, भाई मेरे साथ यात्रा में साथ में आए बृजेश भाई, यहां के आपके लोकप्रिय मंत्री ज़वेरी भाई।”

अपनी पड़ताल में AAP और GSTV द्वारा शेयर किए गए वीडियो तथा इस वीडियो की तुलना करने पर हमने पाया कि इस वीडियो में पहले मंच पर स्पीकर गोयल का स्वागत करते हैं, उसके बाद वो जनसभा संबोधित करते हैं जबकि AAP द्वारा शेयर किए गए वीडियो में 3 छोटी छोटी वीडियो क्लिप्स को मिलाकर एक वीडियो बनाया गया है

स्त्रोत – यूट्यूब

हमारी पड़ताल से साफ है की GSTV और AAP द्वारा शेयर किया गया वीडियो एडिटेड है।

इसके अलावा मूल वीडियो में बड़ी संख्या में लोगों ने जनसभा में भाग लिया है जिसके कुछ दृश्य आप नीचे देख सकते हैं।

स्त्रोत – यूट्यूब
दावा पीयूष गोयल जिस जनसभा को संबोधित कर रहे थे वहाँ कुर्सियां खाली पड़ी हैं
दावेदार आम आदमी पार्टी और GSTV मीडिया
फैक्ट चैकभ्रामक

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों को उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे है। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share