अन्य

विजय माल्या ने बीजेपी को नहीं दिए 35 करोड़ रूपए, वायरल चेक फर्जी है

सोशल मीडिया पर एक्सिस बैंक के चेक की एक तस्वीर वायरल है। इस चेक के साथ दावा किया जा रहा है कि विजय माल्या ने लंदन भागने से पहले भाजपा को 35 करोड़ रुपये दिए थे।वहीं हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ। 

INDIA गठबंधन ने एक्स पर इस चेक की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘माल्या तो मलाई देकर गया है….?’

चौधरी उत्तम चंद ने भी इस चेक की फोटो को पोस्ट कर लिखा, ‘तो भाजपा क्यों बुलाएगी माल्या को, माल्या तो मलाई देकर गया है’ 

वहीं सपा नेता चंद्रदेव यादव ने भी चेक की फोटो की पोस्ट कर यही दावा किया है।

इसे भी पढ़िए: मध्य प्रदेश चुनाव में अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कांग्रेस का समर्थन किया? वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने देखा कि इस चेक पर 8 नवंबर 2016 की तारीख दी गई है और दावा किया गया है कि विजय माल्या ने देश छोड़ने से पहले भाजपा को ये रकम डोनेट की थी। लेकिन हमे आज तक की एक रिपोर्ट से पता चला कि विजय माल्या 2 मार्च 2016 को ही देश छोड़ भाग गए थे।

इसके अलावा इस चेक में और भी कई गलतियां है, जैसे- 

  • सबसे पहले तो बीजेपी का फुल फॉर्म ‘Bharatiya Janata Party’ की जगह ‘Bhartiy Janta Party’ लिखा हुआ है।
  • राशि के अंत में ( /-‘ ) चिन्ह नहीं लगाया है जबकि नियम होता है जब भी पूरी राशि लिखी जाये तो अंत में यह निशान लगाया जाता है ताकि कोई और कोई अतिरिक्त अंक या अमाउंट नंबर न लगा सके।
  • विजय माल्या के हस्ताक्षर भी फर्जी हैं। हमें विजय माल्या के असली हस्ताक्षर ऑनलाइन मिले और दोनों एक जैसे नहीं दिखते। असली हस्ताक्षर जून 2018 के माल्या के एक ट्वीट में भी देखा जा सकता है।

पड़ताल में हमे यह भी पता चलता कि मई 2017 में आप नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के नाम ऐसे ही कुछ चेक मीडिया को दिखाए थे। इनमें से एक चेक एक्सिस बैंक का भी था। कपिल मिश्रा द्वारा दिखाए गए चेक को वायरल चेक से कम्पेयर करने पर पता चलता है कि ये दोनों चेक एक ही है। असामनता दो जगह थी एक हस्ताक्षर और दूसरा दोनों जगह अलग अलग पार्टी के नाम पर चेक काटा गया था। साथ ही आम आदमी पार्टी को जारी किए गए चेक पर तारीख नहीं है।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि लंदन भागने से पहले विजय माल्या द्वारा भाजपा के पार्टी फण्ड में 35 करोड़ रुपए दान करने का यह दावा गलत है। असल में वायरल चेक कपिल मिश्रा द्वारा दिखाए गए एक चेक के साथ छेड़छाड़ कर बनाया गया है

दावाविजय माल्या ने भारत छोड़ने से पहले बीजेपी को दिया 35 करोड़ रुपये का फण्ड
दावेदारINDIA गठबंधन, चौधरी उत्तम चंद और चंद्रदेव यादव
फैक्ट फर्जी व एडिटेड

इसे भी पढ़िए: यूपी के बांदा में सवर्णों द्वारा दलित महिला के साथ बलात्कार और हत्या का दावा गलत है, हादसे पर विपक्ष ने की ओछी राजनीति

Share
Tags: BJP Fact Check Fake News VIJAY MALLYA vijay mallya give 35 crore to bjp फैक्ट चैक माल्या विजय माल्या

This website uses cookies.