अन्य

डांस करते हुए महिला का वीडियो दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का नहीं है

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा की जीत के बाद रेखा गुप्ता को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया है। वहीं मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही सोशल मीडिया पर डांस करते हुए एक महिला का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि यह महिला दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा गलत साबित हुआ।

तारा चंद नाम के एक्स हैंडल ने इस वीडियो को पोस्ट कर लिखा, ‘ये संघी का भी न ढूंढ ढूंढ के लाते है चीप मिनिस्टर दिल्ली Chiep Minister, Sorry *दिल्ली’

यह भी पढ़ें: नफरत फैलाने के कारण धीरेंद्र शास्त्री से भाई द्वारा रिश्ता तोड़ने का दावा गलत, वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में हमें वायरल वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें इंस्टाग्राम पर संगीता मिश्रा नाम की महिला के पेज पर अपलोड मिला।

पड़ताल में आगे संगीता मिश्रा की इंस्टाग्राम आईडी खंगालने पर हमें उनके पेज पर इसी प्रकार के कई डांस वीडियो अपलोड मिले। जिसमें उन्हें डांस करते हुए देखा जा सकता है। इसके साथ ही संगीता मिश्रा का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर इसी प्रकार के डांस वीडियो अपलोड हैं।

संगीता मिश्रा का इंस्टाग्राम पेज
संगीता मिश्रा का यूट्यूब चैनल
दावा दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता वायरल वीडियो में डांस करती नजर आ रही हैं।
दावेदार तारा चंद
निष्कर्ष डांस करते हुए महिला रेखा गुप्ता नहीं है। वायरल वीडियो में दिख रही महिला का नाम संगीता मिश्रा हैं, जो एक कंटेंट क्रिएटर है।

Share
Tags: delhi new cm Fact Check फैक्ट चेक फैक्ट चैक भाजपा रेखा गुप्ता

This website uses cookies.