Home अन्य टाइम्स स्क्वायर पर लगी एमके स्टालिन की वायरल तस्वीर एडिटेड है
अन्यराजनीतिहिंदी

टाइम्स स्क्वायर पर लगी एमके स्टालिन की वायरल तस्वीर एडिटेड है

Share
Share

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड्स पर लगी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल है। दावा किया जा रहा है कि टाइम्स स्क्वायर पर एमके स्टालिन की एक बड़ी सी तस्वीर लगाई गई है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा फर्जी निकला।

सपा नेता आईपी सिंह ने एक्स पर इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आज न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री MK स्टालिन की आदम कद तस्वीर छाई हुई है। भक्त ध्यान से देख लें।’

ध्रुव राठी पैरोडी ने लिखा, ‘तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन न्यूयॉर्क के टाइम्स नाउ स्क्वायर पर। स्टालिन फिलहाल अमेरिका के दौरे पर हैं।’

अपूर्व भारद्वाज ने लिखा, ‘न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर स्टालिन की आदम कद तस्वीर को देखकर हैरान मत होइए आज पूरा इंडियन डायसपोरा उनके स्वागत में खड़ा है क्योंकि जिसने मोदी को तमिलनाडु में एक नही तीन-तीन बार हराया हो जो अपने राज्य में नफरत को एक इंच जगह नही देता हो उसका ऐसा स्वागत तो बनता है’

ए.के. स्टालिन ने लिखा, ‘न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर पर स्टालिन की आदम कद तस्वीर को देखकर हैरान मत होइए आज पूरा इंडियन डायसपोरा उनके स्वागत में खड़ा है क्योंकि जिसने मोदी को तमिलनाडु में एक नही तीन-तीन बार हराया हो जो अपने राज्य में नफरत को एक इंच जगह नही देता हो उसका ऐसा स्वागत तो बनता है सैलूट है स्टालीन साहब को।’

वहीं इंडिया, द्रविड़ियन और सरवन यादव ने भी यही दावा किया है।

यह भी पढ़ें: भारत को एशिया का सबसे भ्रष्ट देश बताने वाली अखबार की कटिंग 2017 की है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। लेकिन हमें टाइम्स स्क्वायर पर एमके स्टालिन के लगे होने की कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। पड़ताल में आगे हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च टूल की मदद से सर्च किया। इस दौरान हमें असल तस्वीर Nantucket Preservation Trust वेबसाइट पर 2 जनवरी 2015 को प्रकाशित मिली। इस तस्वीर और वायरल तस्वीर में कई समानताएं हैं।

Source: Nantucket Preservation Trust

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि टाइम्स स्क्वायर के बिलबोर्ड्स पर एमके स्टालिन की कोई तस्वीर नहीं लगाई गई है। असल में वायरल तस्वीर एडिटेड है।

Share