राजनीति

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के परिवार साथ शराब पीते हुए पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली की वायरल तस्वीर एडिटेड है

देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। तारीखों के एलान से पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वालों को चेतावनी दी है। इस बीच सोशल मीडिया में एक तस्वीर वायरल है, इस तस्वीर के साथ दावा है कि पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली(गंगोपाध्याय) ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के परिवार के साथ शराब पी हालाँकि पड़ताल में पता चलता है कि यह तस्वीर एडिटेड है।

TMC समर्थक फेसबुक पेज ‘नागारुखारा प्रथम क्षेत्र तृणमूल कांग्रेस’ ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘शिशिर बाबू के साथ थोड़ा आनंद लेते हुए।’ इस तस्वीर में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिब्येंदु अधिकारी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में टेबल कुछ गिलास भी हैं जिनमें गोल्डन ड्रिंक दिख रही है। साथ ही शराब की बोतल भी नजर आ रही है।

एंटी बीजेपी फेसबुक पेज बीजेपी नाइट सेल ने इस तस्वीर को शेयर किया है।

इसके अलावा टीएमसी नेता उदयन गुहा ने भी इस तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट किया है।

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स सर्च किया तो हमे तस्वीर पूर्व जस्टिस अभिजीत गांगुली के फेसबुक पेज पर मिली। अभिजीत गांगुली ने 4 तस्वीरों को 12 मार्च को पोस्ट किया था।

अभिजीत गांगुली द्वारा पोस्ट की गयी 4 तस्वीरों में एक तस्वीर वायरल तस्वीर से मेल खाती है हालाँकि इस तस्वीर में टेबल पर न ही शराब की बोतल है, न ही गिलास में गोल्डन ड्रिंक।

इसके बाद हमे News18 बांग्ला की बेवसाईट पर 12 मार्च को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक अभिजीत गांगुली ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के घर शांतिकुंज में उनके परिवार के साथ मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘मैंने शिशिरबाबू के पैरों की धूल ली।’ मैंने उसके साथ बात की सौजन्य मुलाकात मुझे यह बहुत पसन्द आया।”

इसके अलावा शिशिर अधिकारी ने भी पूर्व जज की तारीफ की उन्होंने कहा, ‘अभिजीत बहुत अच्छे इंसान हैं अगर वह उम्मीदवार हैं तो मैं उनके लिए प्रचार करूंगा, मैं मोदीजी के समर्थन में वोट के लिए प्रचार करूंगा।’ असल में अभिजीत गांगुली ने बीते दिनों बीजेपी ज्वाइन कर ली थी, यह मुलाकात उसके बाद हुई थी।

निष्कर्ष: बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी के परिवार साथ शराब पीते हुए जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय की वायरल तस्वीर एडिटेड है। असल तस्वीर में टेबल पर शराब की बोतल और गिलास में गोल्डन ड्रिंक नजर नही आती।

Share

This website uses cookies.