राजनीति

जशोदाबेन के कांग्रेस ज्वाइन करने का दावा गलत है

देश में अगले वर्ष लोकसभा 2024 चुनाव है, राजनैतिक दल इसकी तैयारी में लगे हुए हैं। इस बीच सोशल मीडिया में ‘आज तक न्यूज़ चैनल’ के तीन ग्राफ़िक्स का एक कोलाज वायरल हो रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी जशोदाबेन को लेकर कुछ दावे किए गए हैं। दावा है कि जशोदाबेन ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है और वे गुजरात के वड़ोदरा से चुनाव लड़ सकती हैं। हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल ग्राफिक्स फर्जी है, इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है।

कांग्रेस नेता अर्चना पंडित ने लिखा कि एक्स पर ग्राफिक्स पोस्ट करते हुए लिखा कि अन्धभको देखो ये होती है , कांग्रेस की शक्ति, क्या जशोदाबेन को बायकॉर्ट करोगे या इनका साथ दोगे निडर होकर लाइक , कमेन्ट जरूर होना चाहिए

पत्रकार संदीप चौधरी के पैरोडी अकाउंट ने लिखा कि मोदी जी की पत्नी जशोदाबेन मोदी कांग्रेस में हुई शामिल, 2024 के चुनाव को लेकर दिया बयान : कहा जो व्यक्ति विवाह के सात वचन नहीं निभा सका , वह हिन्दू कहलाने के लायक नहीं !

यह भी पढ़ें: नहीं, दिल्ली पूरी तरह प्रदूषण मुक्त नहीं है, केजरीवाल का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

पड़ताल में हमने ‘जशोदाबेन को कांग्रेस में शामिल’ कीवर्ड्स को गूगल पर सर्च किया तो हमे इससे सम्बंधित कोई मीडिया रिपोर्ट्स नहीं मिली। न ही हमे ‘विवाह के सात वचन निभाने….’ जैसा कोई बयान मिला। इसके बाद हमने वायरल ग्राफ़िक्स का मिलान आजत क के यूट्यूब चैनल पर मौजूद वीडियोज में शामिल ग्राफ़िक्स से किया तो हमें कई अंतर दिखाई दिए।

आजतक के वास्तविक ब्रेकिंग न्यूज ग्राफ़िक्स में वाक्य ख़त्म होने पर पूर्ण विराम(।) का प्रयोग नहीं किया गया है जबकि वायरल ग्राफ़िक्स में पूर्ण विराम है। इसके अलावा हमें व्याकरण से जुड़ी अशुद्धियां भी वायरल ग्राफ़िक्स में देखने को मिली, जो आमतौर पर आजतक के वास्तविक ग्राफ़िक्स में नहीं होती हैं।

निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वायरल ग्राफ़िक्स फर्जी है, साथ ही जशोदाबेन के कांग्रेस में शामिल होने के दावा भी गलत है।

दावापीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है
दावेदारसंदीप चौधरी, अर्चना पंडित
फैक्ट चेकगलत
Share

This website uses cookies.