Home अन्य भाजपा नेता पर हमले का वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 का नहीं है
अन्यराजनीतिलोकसभा चुनाव 2024हिंदी

भाजपा नेता पर हमले का वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 का नहीं है

Share
Share

देश में लोकसभा चुनाव 2024 के बीच एक वीडियो वीडियो वायरल है। इस वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि भाजपा के एक नेता की स्थानीय लोगों ने पिटाई कर दी है। इस वीडियो को लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के 400 सीटों के नारों से जोड़ा जा रहा हैं, हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो पुराना निकला।

कांग्रेस कार्यकर्ता सायंतनि ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘गली गली में चप्पलों की बौछार. टीवी पार 400 पार’

बेबी यादव ने लिखा, ‘गली गली में चप्पलों की बौछार. टीवी पार 400 पार’

प्रीती रंजन ने लिखा, ‘नेता जी कितनी कोशिश कर रहे हैं अपना composure maintain करने की लेकिन फटी पड़ी है चेहरा बता रहा है’

वहीं EVM हटाओ देश बचाओ और मोहम्मद करीम ने भी इसे दावे के साथ वीडियो को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: EVM मशीन तोड़ने के दावे के साथ वायरल वीडियो लोकसभा चुनाव 2024 का नहीं है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल के लिए हमने वायरल वीडियो के की-फ्रेम को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर यह वीडियो हमें 29 अप्रैल 2021 को संगबाद प्रतिदिन नाम के एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला। वीडियो के टाइटल में बताया गया है कि ‘बोलपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली के काफिले पर बीरभूम के इलमबाजार में हमला हुआ।’ वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक यह घटना 2021 में पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान की है, जब बीरभूम के इलमबाजार में बोलपुर से बीजेपी उम्मीदवार अनिर्बान गांगुली के काफ़िले पर हमला हो गया था।

हमें आनंद बाजार पत्रिका की वेबसाइट पर 29 अप्रैल 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बीरभूम के इलमबाजार क्षेत्र में आखिरी दौर की वोटिंग के दौरान बोलपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार अनिर्बान गंगोपाध्याय पर हमला हो गया। उनका आरोप है कि डोमोंपुर गांवों से गुजरने के दौरान लोगों ने बांस और डंडों से हमला किया। इस दौरान उनकी कार को नुकसान भी पहुंचा था लेकिन वे बाल बाल बच गए। हमले के लिए बीजेपी ने तृणमूल पार्टी के कार्यकर्ताओं आरोप लगाया था।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि भाजपा नेता पर हमले का वायरल वीडियो तीन साल पुराना है। यह वीडियो साल 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का है।

Share