Home धर्म कारों में आग लगने का वीडियो महाकुंभ का नहीं है
धर्म

कारों में आग लगने का वीडियो महाकुंभ का नहीं है

Share
Share

सोशल मीडिया पर कई कारों में आग लगने का वीडियो वायरल है। इसे महाकुंभ में एक बस स्टैंड का बताकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक साबित हुआ।

India With Congress नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘महाकुंभ बस स्टैंड में एक और भीषण आग लग गई। इस बार कुछ गंभीर गड़बड़ है देवताओं के क्रोध से डरो’

With INC नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘कल रात महाकुंभ बस स्टैंड पर फिर से भीषण आग लग गई। क्या यह भगवान का प्रकोप है या फिर क्या है?’

Source: Facebook

यह भी पढ़ें: रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद के बाद का नहीं है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो हमें ग्लोबल न्यूज़ नाम के यूट्यूब चैनल पर 15 जुलाई अक्टूबर 2020 को अपलोड मिला। वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक यह वीडियो मिस्र के काहिरा की है। जहां काहिरा के एक उपनगर में शुकैर-मोस्टोरॉड पाइपलाइन से तेल रिसाव के कारण भीषण आग लग गई। इस घटना में 17 लोग घायल हो गए थे।

दावा महाकुंभ में एक बस स्टैंड में आग लग गई।
दावेदार With Congress, India with congress
निष्कर्ष कारों में आग लगने का वीडियो महाकुंभ का नहीं है। यह वीडियो 2020 में मिस्र के काहिरा में कच्चे तेल की पाइपलाइन में आग लगने की घटना का है।

Share