अन्तर्राष्ट्रीय

नेपाल में आए भूकंप का वायरल वीडियो 10 साल पुराना है

भारत के कई हिस्सों में 7 जनवरी 2024 की सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए। भारत के अलावा चीन तिब्बत और नेपाल में भी यह झटके महसूस हुए। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल-तिब्बत सीमा के पास शिजांग में रहा। वहीं सोशल मीडिया पर भूकंप का एक वीडियो वायरल है, जिसे तिब्बत-नेपाल सीमा पर आये भूकंप का बताया जा रहा है। हालंकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो पुराना निकला।

सुरभि तिवारी राठी ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘तिब्बत-नेपाल सीमा पर 7.1 तीव्रता का भीषण भूकंप, अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल…अधिक अपडेट का इंतजार’

नबिला जमाल ने लिखा, ‘नेपाल सीमा के पास तिब्बत के डिंगरी काउंटी में 7.1 तीव्रता का भीषण भूकंप आया। हताहतों की संख्या: 53 मृत, 62 घायल (दोपहर तक) भारत (बिहार, असम, पश्चिम बंगाल) में महसूस किए गए झटके’

लोकमत टाइम्स नागपुर ने लिखा, ‘तिब्बत-नेपाल सीमा पर 7.1 तीव्रता का भीषण भूकंप, अब तक 38 से ज़्यादा लोगों की मौत, कई घायल…आंकड़े बढ़ सकते हैं। और अपडेट का इंतज़ार है।’

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का भाषण टेलीप्रॉम्प्टर की वजह से रुकने का दावा गलत, वायरल वीडियो एडिटेड है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया, जिसके बाद यह वीडियो हमें ‘Wild Films India’ नाम के यूट्यूब चैनल मिला। जिसके मुताबिक यह वीडियो 25 अप्रैल 2015 को नेपाल के त्रिपुरेश्वर चौक पर आये भूकंप का सीसीटीवी फुटेज है। डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि त्रिपुरेश्वर चौक, काठमांडू का एक व्यस्त स्थान है, जहाँ 2015 में आए शक्तिशाली भूकंप से कुछ क्षण पहले तक बिना रुके यातायात चलता रहता था।

लेकिन झटकों के दबाव में सजावटी संरचना ढह गया। वाहन भूकंप की दिशा में बेकाबू हो जाते हैं, जबकि पैदल यात्री भूकंप को झेलने के लिए किसी व्यक्ति या चीज़ को पकड़ने की कोशिश करते हैं। कुछ सेकंड की उलझन के बाद निवासी सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठा होते हैं।

दावा नेपाल सीमा के निकट तिब्बत के डिंगरी काउंटी में 7.1 तीव्रता का भीषण भूकंप का वीडियो सामने आया।
दावेदार सुरभि तिवारी, नबिला जमाल व अन्य
निष्कर्ष वायरल वीडियो 25 अप्रैल, 2015 को काठमांडू के त्रिपुरेश्वर चौक में आए विनाशकारी भूकंप का है। इसे हाल ही में तिब्बत में आये भूकंप का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: earthqake Fact Check Fake News Misleading Shigatse earthquake tibet earthquake नेपाल फैक्ट चैक भूकंप

This website uses cookies.