Home अन्य जेसीबी के गड्ढे में गिरने का वायरल वीडियो गुजरात का नहीं है
अन्यहिंदी

जेसीबी के गड्ढे में गिरने का वायरल वीडियो गुजरात का नहीं है

Share
Share

सोशल मीडिया पर सड़क धसने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जेसीबी और स्कूल बस समेत एक कार सड़क में धंस गई हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो गुजरात का है। हालंकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक है।

रविंदर कपूर ने लिखा, ‘गुजरात मॉडल’

RJ tweets नाम के एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘रोड बनाने में स्पेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ….’

South Asian Files ने लिखा, ‘विकसित भारत का लाइव प्रदर्शन – गुजरात मॉडल को क्रियान्वित होते हुए देखें, सीधे प्रधानमंत्री मोदी के गृहनगर से।’

वहीं सतीश अदाकी, दीपक सोलंकी, व मनोज अरोरा ने भी इसी दावे के साथ वीडियो शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू भीड़ द्वारा हिजाबी मुस्लिम महिला पर हमले का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया गया। इस दौरान हमें 1 अगस्त को प्रकाशित दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें इस वीडियो को राजस्थान के जयपुर का बताया गया है। रिपोर्ट के मुताबक जयपुर में देर रात से हो रही तेज बारिश ने पिछले 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सिंचाई विभाग की ओर से जयपुर तहसील में 225 एमएम यानी 9 इंच बरसात दर्ज किया गया। इस वजह से जामडोली में सड़क धंसने से एक बस और उसे निकालने आई जेसीबी उस गड्ढे में गिर गई।

Source: Dainik Bhaskar

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि सड़क धंसने का वायरल वीडियो गुजरात का नहीं है। असल में यह जयपुर का वीडियो है, जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Share