अन्य

हिंदू छात्रों द्वारा मुस्लिम छात्रा की पिटाई का वीडियो भ्रामक, पढ़ें फैक्ट चेक

सोशल मीडिया पर कुछ छात्रों द्वारा हिजाब पहने एक मुस्लिम लड़की के साथ बदसलूकी का वीडियो तेजी से वायरल है। यह वीडियो किसी स्कूल या कॉलेज का लग रहा है। 29 सेकंड के इस वीडियो में कुछ लड़के, हिजाब पहने एक लड़की को मार रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर वीडियो में दिख रहे उपद्रवी लड़कों को हिंदू बता रहे हैं और उनपर मुस्लिम लड़की से दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा रहे।

इसी क्रम में ज़ाहिद नाम के यूजर ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, “ये किसी कॉलेज का वीडियो है और ये ऐसा कॉलेज है जहां हिंदू लड़के लड़कियां साथ पढ़ाई करते हैं। यहां देखिए हिजाब वाली लड़कियों के साथ कैसा बर्ताओ करते हैं संघी मानसिकता वाले हिंदू लड़के। माना की पढ़ना बहुत जरूरी है लेकिन इस तरह के कॉलेज में बिल्कुल नहीं”

Source- Twitter

ट्विटर पर अहसन अहमद नाम के यूजर ने भी इस वीडियो को पोस्ट किया है। अहसन ने ट्वीट कर लिखा, “हिजाब वाली लड़कियों के साथ कैसा बर्ताव करता है संघी मानसिकता वाले लड़के”

Source- Twitter

वहीं फैजान अंसारी नाम के यूजर ने भी इस घटना का वीडियो शेयर किया है। फैजान ने लिखा, “ये किसी कॉलेज का वीडियो है और ये ऐसा कॉलेज है जहां हिंदू लड़के लड़कियां साथ पढ़ाई करते हैं। यहां देखिए हिजाब वाली लड़कियों के साथ कैसा बर्ताओ करते हैं संघी मानसिकता वाले हिंदू लड़के। माना की पढ़ना बहुत जरूरी है लेकिन इस तरह के कॉलेज में बिल्कुल नहीं”

Source- Twitter

यह भी पढ़ें: भारत-कनाडा टेंशन के बीच पाकिस्तानी ट्विटर यूजर्स ने किया भ्रामक दावा; 82 दिन पुराना वीडियो को बताया हालिया

फैक्ट चेक

अपनी पड़ताल के दौरान सबसे पहले हमने वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च टूल की मदद से ढूंढा। इस दौरान यह वीडियो 12 फरवरी 2020 को tvonenews के यूट्यूब चैनल पर अपलोड मिला।

वहीं इस मामले से जुड़ी खबर हमें इंडोनेशिया की वेबसाइट ट्रिब्यून सिरेबॉन पर मिली। 13 फरवरी 2020 को छपी इस खबर में लिखा है, “पुरवोरेजो के एक निजी जूनियर हाईस्कूल की क्लास में तीन छात्रों द्वारा एक छात्रा को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह घटना मुहम्मदियाह नीड मिडिल स्कूल, पुरवोरेजो, सेंट्रल जावा में हुई है। पुरवोरेजो पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।”

डेटिक न्यूज की वेबसाइट पर भी इस खबर को देखा जा सकता है। खबर में लिखा है, “पुलिस ने मध्य जावा के पुरवोरेजो में जूनियर हाई स्कूल की क्लास में एक छात्रा को मारने का वीडियो वायरल करने वाले तीन छात्रों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पीड़िता के माता-पिता को भी बुलाया है। सेंट्रल जावा के गवर्नर ने भी इस घटना को लेकर मामले पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए पुरवोरेजो रीजेंट एगस बास्टियन को बुलाया था।”

हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो इंडोनेशिया का है, जोकि तीन साल पुराना है। इस वीडियो का भारत से कोई लेना देना नहीं है।ऊपर दिए गए सभी तथ्यों को देखकर यह कहना उचित होगा कि हिंदू छात्रों द्वारा मुस्लिम छात्रा की पिटाई का यह वीडियो भ्रामक है।

दावाकॉलेज में हिंदू लड़कों ने की मुस्लिम लड़की की पिटाई
दावेदारसोशल मीडिया यूजर
फैक्ट चेकभ्रामक

यह भी पढ़ें: क्या कनाडा सरकार ने लगाया RSS पर बैन? पढ़ें फैक्ट चेक 

Share
Tags: Fact Check indonesia viral video Misleading muslim viral video इंडोनेशिया मुस्लिम मुस्लिम छात्रा की पिटाई हिंदू

This website uses cookies.