लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण शुक्रवार को खत्म हो गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर वोटिंग के दौरान एक व्यक्ति द्वारा EVM तोड़ने का वीडियो वायरल है। इसे लोकसभा चुनाव 2024 का बताकर शेयर किया जा रहा है। हालांकि हमारी पड़ताल में यह दावा भ्रामक निकला।
कांग्रेस नेता डॉ. अरुणेश कुमार यादव ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘इस भाई ने मोदीजी का गुस्सा EVM पर निकाल दिया, कर डाले टुकड़े टुकड़े’
आदिवासी समाचार ने लिखा, ‘भाई ने तो EVM के कर डाले टुकड़े टुकड़े गुस्से में दिमाग खराब मोदी जी के चक्कर में’
सीमा पंडित ने लिखा, ‘भाई का #EVM के प्रति गुस्सा इतना की कर डाले टुकड़े टुकड़े।@ECISVEEP चूना आयोग तुम्हारी जिम्मेदारी बनती है लोगो को यकीन दिलाना इस लिए पुरे देश की मांग वी वी पैट की गिनती 100%’
भीम आर्मी के नेता मंजीत सिंह नोटियाल ने लिखा, ‘Evm के टुकड़े टुकड़े कर डाले। लोकतन्त्र में जनता की आवाज सुनी जानी चाहिए।’
BSP Social Media ने लिखा, ‘भाई साहब ने तो EVM के कर डाले टुकड़े टुकड़े गुस्से में दिमाग खराब मोदी जी के चक्कर में EVM मशीन बंद करने का प्रयास किया’
मोहम्मद जीशान ने लिखा, ‘भाई ने तो EVM के कर डाले टुकड़े टुकड़े गुस्से में दिमाग खराब मोदी जी के चक्कर में’
यह भी पढ़ें: मुस्लिम महिला को वोट नहीं डालने दिया गया? भ्रामक दावे के साथ दो साल पुराना वीडियो वायरल
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान हमें इस मामले की एक रिपोर्ट Star Of Mysore नाम की वेबसाइट पर मिली। 12 मई 2023 को प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक में चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हूटागल्ली में एक व्यक्ति ने वोटिंग के दौरान बैलेट कंट्रोल यूनिट को जमीन पर पटाकर कर तोड़ दिया। इससे पहले कि वह उसे उठाकर फिर से तोड़ पाता, पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पुलिस ने कहा कि वह मानसिक रूप से परेशान था और पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
निष्कर्ष: हमारी पड़ताल से स्पष्ट है कि वोटिंग के दौरान EVM तोड़ने का दावा भ्रामक है। असल में यह वीडियो वायरल एक साल पुराना है।
दावा | वोटिंग के दौरान एक व्यक्ति ने तोड़ी EVM |
दावेदार | आदिवासी समाज, डॉ. अरुणेश यादव मोहम्मद जीशान व अन्य |
फैक्ट चेक | भ्रामक |
This website uses cookies.