हिंदी

UPPET के अभ्यर्थियों का नहीं, बांग्लादेश में ईद की भीड़ का है वायरल वीडियो

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर, 2022 को किया जा रहा है। आयोग की ओर से पीईटी परीक्षा का आयोजन राज्य भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा जिसके कारण अभ्यर्थियों को अपने निवास स्थान से दूसरे स्थान के लिए ट्रेन बस जैसे साधनों का इस्तेमाल करना पड़ रहा है।

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें ट्रेन की छत पर काफी संख्या में बैठे हुए लोग दिख रहे हैं और इन्हें यूपी में PET का पेपर देने जाते हुए युवा बताया गया है।

इस वीडियो को ट्विटर पर डायलॉग राइटर जैकी यादव, लोकल चैनल NHO आवाज न्यूज, RLD सोशल मीडिया सदस्य गुड्डू यादव, पत्रकार जिया चौधरी समेत अन्य यूजर्स ने शेयर किया है।

Fact Check

वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे सन्देहास्पद लगे क्योंकि वीडियो में दिख रही ट्रेन के आगे जो लोगो था वो भारतीय रेलवे से अलग था। इसके अलावा वीडियो को ध्यान से देखने पर ट्रेन के डिब्बों में बांग्ला में लिखे कुछ शब्द दिखाए दे रहे हैं।

स्त्रोत : वायरल वीडियो

पड़ताल को शुरू करते हुए हमनें वायरल वीडियो के की फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें एक यूट्यूब वीडियो का लिंक मिल गया जिसमें वायरल वीडियो में दिख रही ट्रेन की तरह बांग्लादेश रेलवे की ईद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को दिखाया गया था।

स्त्रोत : वायरल वीडियो

जुलाई 2018 में पोस्ट किए गए वीडियो के डिस्क्रिप्शन के अनुसार ये ढाका हवाईअड्डा रेलवे स्टेशन, से रवाना हुई बांग्लादेश रेलवे की ईद विशेष राजशाही एक्सप्रेस (ढाका से छपाई नवाबगंज) ट्रेन थी जिसकी छत सहित ट्रेन के अंदर और बाहर हजारों ईद यात्री सफर कर रहे थे।

इसके अलावा ट्रेन के डिब्बों के बाहर दिख रहे बांग्ला शब्दों को गूगल लेंस में स्कैन पर पता चला कि यहाँ ‘बांग्लादेश रेलवे‘ लिखा हुआ है।

स्त्रोत : ओरिजनल वीडियो

इन तमाम बिंदुओं से स्पष्ट है कि वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश का न होकर बांग्लादेश का है और इसकी छत पर बैठे हुए लोग भी यूपी PET के अभ्यर्थी नहीं बल्कि ईद के लिए अपने घरों को जाने वाले बांग्लादेशी थे।

Claimट्रेन की छत पर UP PET के अभ्यर्थी यात्रा कर रहे हैं
Claimed byडायलॉग राइटर जैकी यादव, लोकल चैनल NHO आवाज न्यूज, RLD सोशल मीडिया सदस्य गुड्डू यादव, पत्रकार जिया चौधरी समेत अन्य यूजर्स
Fact Check
दावा फर्जी है, वायरल वीडियो UP का न होकर बांग्लादेश का है और इसकी छत पर बैठे हुए लोग भी यूपी पेट के अभ्यर्थी नहीं बल्कि ईद के लिए अपने घरों को जाने वाले लोग थे।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का उजागर करने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। हमारे पास अन्य लोगों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें और आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द !

Share
Tags: UPPET Candidate Rush Train Viral Video Fake Misleading Fact Check Dhaka Airport Railway Station Eid Special Train

This website uses cookies.