सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पंकज तिवारी नाम के एक व्यक्ति ने अपनी ही सगी बेटी अर्पित तिवारी से शादी कर ली। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड निकला।
पायल गुप्ता ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘पंकज तिवारी नामी एक व्यक्ति ने अपनी ही सही बेटी अर्पित तिवारी से शादी कर ली !! और कहा पेड़ हम लगाएं और उस पेड़ का पालन पोसन भी करें और उसके बाद उस पेड़ का फल दूसरा क्यूं खाए’
पंकज तिवारी नामी एक व्यक्ति ने अपनी ही सही बेटी अर्पित तिवारी से शादी कर ली !!
— Payal Gupta (@MissPayalGupta) August 14, 2024
और कहा पेड़ हम लगाएं और उस पेड़ का पालन पोसन भी करें और उसके बाद उस पेड़ का फल दूसरा क्यूं खाए pic.twitter.com/hF1bzf4TzU
IND Story’s ने लिखा, ‘बाप की बेटी से शादी,, कहने को तो यह रील है लेकिन यह हिंदू समाज में प्रचलित सामान्य सोच को दर्शाता है।’
__बाप की बेटी से शादी,,
— IND Story's (@INDStoryS) August 14, 2024
कहने को तो यह रील है
लेकिन यह हिंदू समाज में प्रचलित सामान्य सोच को दर्शाता है।#ReelVideo #Viralvideo #Marrageseens pic.twitter.com/5CHTT96YdV
टाइगर नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘पंकज तिवारी ने अपनी बेटी अर्पित तिवारी से की शादी, पिता का कहना है कि उसके पास कोई नहीं था बेटी थी इसलिए बेटी को दूसरी जगह भेजना नहीं चाहता था इसलिए मैं अपनी बेटी अर्पित तिवारी से शादी किया’
पंकज तिवारी ने अपनी बेटी अर्पित तिवारी से की शादी, पिता का कहना है कि उसके पास कोई नहीं था
— TIGER
बेटी थी इसलिए बेटी को दूसरी जगह भेजना नहीं चाहता था
इसलिए मैं अपनी बेटी अर्पित तिवारी से शादी किया pic.twitter.com/hMahqEXiVE(@TIGER_Ql) August 14, 2024
नदीम अहमद ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बाप ने अपनी ही बेटी से कर ली शादी Mistake culture’
उत्तर प्रदेश के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बाप ने अपनी ही बेटी से कर ली शादी
— Nadeem Ahmed𓂆
Mistake culturepic.twitter.com/eowSaEwm1A
نديم احمد (@IamNadeem_A) August 18, 2024
वहीं मिश्कत फातिमा और विलास खरत ने भी इसी दावे के साथ इस वीडियो को शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू भीड़ द्वारा हिजाबी मुस्लिम महिला पर हमले का दावा भ्रामक है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप का पूरा वीडियो हमें अश्विनी पांडे नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड़ मिला। वीडियो के शुरुवात में ठीक 11 सेकेंड पर ही एक डिस्क्लेमर दिया गया है। जिसके मुताबिक यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।
निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि बाप बेटी की शादी का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।