अन्य

बाप बेटी की शादी का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है। जिसे शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पंकज तिवारी नाम के एक व्यक्ति ने अपनी ही सगी बेटी अर्पित तिवारी से शादी कर ली। हालांकि हमारी पड़ताल में यह वीडियो स्क्रिप्टेड निकला।

पायल गुप्ता ने एक्स पर इस वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘पंकज तिवारी नामी एक व्यक्ति ने अपनी ही सही बेटी अर्पित तिवारी से शादी कर ली !! और कहा पेड़ हम लगाएं और उस पेड़ का पालन पोसन भी करें और उसके बाद उस पेड़ का फल दूसरा क्यूं खाए’

IND Story’s ने लिखा, ‘बाप की बेटी से शादी,, कहने को तो यह रील है लेकिन यह हिंदू समाज में प्रचलित सामान्य सोच को दर्शाता है।’

टाइगर नाम के एक्स हैंडल ने लिखा, ‘पंकज तिवारी ने अपनी बेटी अर्पित तिवारी से की शादी, पिता का कहना है कि उसके पास कोई नहीं था बेटी थी इसलिए बेटी को दूसरी जगह भेजना नहीं चाहता था इसलिए मैं अपनी बेटी अर्पित तिवारी से शादी किया’

नदीम अहमद ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के एक गांव से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बाप ने अपनी ही बेटी से कर ली शादी Mistake culture’

वहीं मिश्कत फातिमा और विलास खरत ने भी इसी दावे के साथ इस वीडियो को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश में हिंदू भीड़ द्वारा हिजाबी मुस्लिम महिला पर हमले का दावा भ्रामक है

फैक्ट चेक

वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया। इस दौरान वायरल क्लिप का पूरा वीडियो हमें अश्विनी पांडे नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड़ मिला। वीडियो के शुरुवात में ठीक 11 सेकेंड पर ही एक डिस्क्लेमर दिया गया है। जिसके मुताबिक यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है।

निष्कर्ष: पड़ताल से स्पष्ट है कि बाप बेटी की शादी का वायरल वीडियो स्क्रिप्टेड है। इसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading फैक्ट चैक बाप बाप-बेटी की शादी वीडियो शादी

This website uses cookies.