राजनीति

गाजियाबाद में भाजपा विधायक द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मारपीट की घटना 5 साल पुरानी है

सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति का वीडियो वायरल है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति खाद्य सुरक्षा अधिकारी है जिसने लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर मारपीट का आरोप लगाया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी का आरोप है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उनको सलाम होटल नाम को बंद कराने का आदेश दिया था। जिस पर अधिकारी ने कार्रवाई करने से मना कर दिया, जिसके बाद विधायक ने उनसे मारपीट की।

वसिम अकरम त्यागी ने एक्स पर वायरल वीडियो को शेयर कर लिखा, ‘ग़ाज़ियाबाद के लोनी में सलाम होटल है। लोनी विधायक @nkgurjar4bjp इस होटल के नाम पर अपनी गंदी सियासत चलाते हैं। कभी होटल वाले को धमकाते हैं, कभी अफसरो को, अब तो हद ही हो गयी उन्होंने इस अफ़सर को सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकि अफसर ने होटल बंद करने से मना किया था।’

तनवीर रंगरेज ने लिखा, ‘लोनी में सलाम बिरयानी होटल को बंद करानें के पीछे क्यों पड़े है MLA नंद किशोर गुज्जर ,, अफसर को ऑफिस बुलाकर क्यों की मारपीट सुने अफसर की जबानी’

जितेन्द्र वर्मा ने लिखा, ‘बीजेपी विधायक ने पुलिस अफसर को पीटा लोनी में सलाम बिरयानी होटल को बंद करानें के पीछे क्यों पड़े है MLA नंद किशोर गुज्जर ,, अफसर को ऑफिस बुलाकर क्यों की मारपीट सुने अफसर की जबानी’

वहीं सुहेल आजाद ने भी इसी दावे के साथ एक्स पर वीडियो को शेयर किया है।

यह भी पढ़ें: बिहार में बुजुर्ग दलित महिला से दुष्कर्म का आरोपी छोटेलाल नहीं, छोटे आलम है

फैक्ट चेक

दावे की पड़ताल में संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च करने पर हमें 27 नवंबर 2019 को प्रकाशित ETV भारत की एक रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष सिंह का कहना है कि वह लोनी इलाके में निरीक्षण करने निकले थे, इस दौरान उनको किसी निजी दुकान को बंद करने का विधायक द्वारा आदेश दिया गया जिस पर आशुतोष सिंह ने कार्यवाई करने से मना कर दिया क्योंकि उस दुकान के पास तमाम प्रमाण मौजूद थे। जिसके बाद विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने आशुतोष सिंह को अपने ऑफिस पर बुलाया जहाँ विधायक नंदकिशोर गुर्जर और उनके साथियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की।

Source: ETV Bharat

29 नवंबर 2019 को प्रकाशित अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मारपीट के मामले में विधायक नंद किशोर समेत एक दर्जन पर मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा दर्ज होने के बाद लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि भाजपा में मेरे खिलाफ साजिश हो रही हैं। मेरे ऊपर एफआईआर दर्ज कराने में कई लोग शामिल हैं। कप्तान तक को एफआईआर दर्ज होने की जानकारी नहीं थी। संगठन से जुड़े एक बड़े नेता के निर्देश पर एसपी देहात ने मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

वहीं जागरण की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि विधायक नंदकिशोर गुर्जर के खिलाफ मिली शिकायतों और समाचार पत्रों में प्रकाशित खाद्य सुरक्षा अधिकारी की मारपीट के मामले में उन्हें भारतीय जनता पार्टी की ओर से नोटिस जारी किया गया था। पार्टी ने एक सप्ताह में नोटिस का जवाब मांगा था।

दावा भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ मारपीट की।
दावेदार वसिम अकरम त्यागी और तनवीर रंगरेज
निष्कर्ष भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा खाद्य सुरक्षा अधिकारी से मारपीट का मामला साल 2019 का है। इस मामले में विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। घटना को हाल फिलहाल का बताकर भ्रामक रूप से शेयर किया जा रहा है।

Share
Tags: Fact Check Fake News Misleading खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदकिशोर गुर्जर फैक्ट चेक फैक्ट चैक भाजपा

This website uses cookies.