हिंदी

नाले में गिरी लड़की वाला वायरल वीडियो क्या UP का है? फैक्ट चेक

देश के कई राज्यों में भारी वर्षा के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की सड़क के बीच नाले में गिरी हुई नजर आ रही है। कई सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का बता रहे हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर सपा नेता मनीष सिंह यादव, प्रकाश राज (पैरोडी अकाउंट), बीकेयू (एमपी), एमआईएम ब्लॉक अध्यक्ष शमीम अख़्तर, जौनपुर सपा जिला उपाध्यक्ष केपी पाठक, मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सोनू पाटीदार एवं अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने शेयर किया है। वीडियो के साथ कैप्शन लिखा गया है कि “ये कोई नदी नहीं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला की सड़क है”।

आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक
आर्काइव लिंक
आर्कवाइव लिंक

Fact Check

वीडियो और उसके साथ लिखे गए कैप्शन के कारण यह सन्देहास्पद लगा लिहाजा हमनें इसकी पड़ताल की। हमारी पड़ताल में वीडियो की सच्चाई कुछ और सामने आई।

वीडियो के की फ्रेम को गूगल रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें कई ट्वीट्स मिले जिसमें दावा किया गया कि वीडियो दिल्ली के बेगमपुर गाँव का है।

आगे बेगमपुर को बतौर कीवर्ड सर्च करने पर हमें फेसबुक पर वायरल वीडियो की तरह ही एक वीडियो मिला जिसे सदैव जन विकास जन कल्याण रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन बेगमपुर के मुख्य सलाहकार सचिन ने पोस्ट किया था।

दरअसल आगे पड़ताल में पता चला कि सबसे पहले 23 अगस्त, 2022 को यह वीडियो सचिन ने ही अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया था। वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने लिखा, “सभी से निवेदन है बरवाला रोड से संभल कर निकलें। दिनांक 23 अगस्त 2022 को हमारी टीम बरवाला रोड में एमसीडी द्वारा कार्य देख रही थी तभी एक बहन जी जो सिविल सेवा की तैयारी करने लाइब्रेरी जाते समय नाले में गिर गईं।”

Sachin’s FB Post

आगे रिप्लाई सेक्शन में एक यूजर ने पूछा कि “लड़की को बहुत चोट आई होगी” जिसके जवाब में सचिन ने बताया कि लड़की ठीक है।

Sachin’s Reply

इसके अलावा सचिन के ही वीडियो को लोकल न्यूज चैनल द्वारा ट्वीट करने पर रिप्लाई सेक्शन में दिल्ली जल बोर्ड ने भी प्रतिक्रिया दी थी। जल बोर्ड ने बताया कि शिकायत निवारण के लिए संबंधित विंग को भेज दी गई है।

आर्कवाईव लिंक

इसलिए तमाम बिंदुओं से साफ हो जाता है कि नाले में गिरी हुई लड़की का वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का नहीं बल्कि दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेगमपुर गाँव के बरवाला रोड का है।

Claim नाले में गिरी हुई लड़की का वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है।
Claimed byसपा नेता मनीष सिंह यादव, प्रकाश राज (पैरोडी अकाउंट), बीकेयू (एमपी), एमआईएम ब्लॉक अध्यक्ष शमीम अख़्तर, जौनपुर सपा जिला उपाध्यक्ष केपी पाठक, एमपी यूथ कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष सोनू पाटीदार एवं अन्य सोशल मीडिया यूजर्स
Fact Checkभ्रामक, वीडियो दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बेगमपुर गाँव के बरवाला रोड का है।

प्रिय पाठकों, हम भारत के खिलाफ फर्जी खबरों का भंडाफोड़ करने के लिए काम कर रहे हैं। हमारे पास दूसरों की तरह कोई कॉर्पोरेट फंडिंग नहीं है। आपका छोटा सा सहयोग हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। कृपया सहयोग करें।

जय हिन्द

Share
Tags: Drain Viral Video UP Prayagraj Misleading Delhi Begumpur Barwala Road

This website uses cookies.