सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति जबरन एक महिला को नाचने के लिए मजबूर कर रहा है और उसके साथ अभद्र एवं अश्लील व्यवहार कर रहा है। इस वीडियो को साझा करते हुए दावा किया जा रहा है कि इसमें दिख रहा व्यक्ति राजस्थान का ग्राम विकास अधिकारी है, जो एक महिला के साथ अश्लील हरकतें कर रहा है। हालांकि, हमारी जांच में यह दावा भ्रामक पाया गया है।
मुहम्मद मुस्तकीम मेवाती ने लिखा, ‘वीडियो पिछले कई दिन से वायरल है.. वीडियो में दिख थे शख्स को ग्राम विकास अधिकारी बताया जा रहा है, जो एक औरत के साथ अश्लील हरकते कर रहा है। कुछ लोग इसे राजस्थान से संबंधित बता रहें हैं पर मुझे लगता है ये पाकिस्तान वालों को वीडियो है। आप भी अपनी राय कमेंट करके बताए वीडियो कहां का है?’
वीडियो पिछले कई दिन से वायरल है..
— Mohd Mustaqeem Mewati (@MustaqeemMewati) February 1, 2025
वीडियो में दिख थे शख्स को ग्राम विकास अधिकारी बताया जा रहा है, जो एक औरत के साथ अश्लील हरकते कर रहा है।
कुछ लोग इसे राजस्थान से संबंधित बता रहें हैं पर मुझे लगता है ये पाकिस्तान वालों को वीडियो है।
आप भी अपनी राय कमेंट करके बताए वीडियो कहां का… pic.twitter.com/KRlWwZIsu3
सौरभ गुप्ता ने लिखा, ‘राजस्थान वाले मास्टर साहब को तो यूँही बदनाम किए थे सभी ये वाला वीडियो अंत तक देखो।’
राजस्थान वाले #मास्टर साहब को तो यूँही बदनाम किए थे सभी ये वाला #वीडियो अंत तक देखो। #viralvideo #gramvikashadhikari pic.twitter.com/OVUBxBcdDE
— sourabh Gupta (@sourabh2610) February 1, 2025
इसके अलावा इस वीडियो को आर आर चौधरी, रघु मीणा और सत्यपाल अरोरा ने शेयर किया.
यह भी पढ़ें: क्या हज यात्रा में VIP कल्चर नहीं है? वायरल दावा भ्रामक है
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो की पड़ताल करने के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम का रिवर्स इमेज सर्च किया गया। जांच के दौरान हमें 18 नवंबर 2024 को XA व्लॉग द्वारा यूट्यूब पर प्रसारित एक वीडियो मिला। जब हमने XA व्लॉग चैनल की पृष्ठभूमि खंगाली, तो पता चला कि यह चैनल भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है।
दावा | राजस्थान के ग्राम विकास अधिकारी ने महिला के साथ अश्लील हरकत की। |
दावेदार | सोशल मीडिया यूजर्स। |
फैक्ट चेक | यह वीडियो भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का है। |